फोटो गैलरी

Hindi Newsहेल्थ टिप्सः जानें मूंगफली के कुछ चौंकाने वाले फायदे, रोज करना चाहिए सेवन

हेल्थ टिप्सः जानें मूंगफली के कुछ चौंकाने वाले फायदे, रोज करना चाहिए सेवन

रोज खाएं मुंगफली नहीं होगी एसिडिटी, कब्ज भी रहेगा दूर मूंगफली के दाने खाने में मजा सभी को आता है। लेकिन यह सेहत के लिए भी फायदेमंद है। रोज मूंगफली खाने से एसिडिटी नहीं होती और कब्ज की समस्या से भी...

हेल्थ टिप्सः जानें मूंगफली के कुछ चौंकाने वाले फायदे, रोज करना चाहिए सेवन
टीम हिन्दुस्तान,भागलपुरThu, 24 Aug 2017 10:14 PM
ऐप पर पढ़ें

रोज खाएं मुंगफली नहीं होगी एसिडिटी, कब्ज भी रहेगा दूर

मूंगफली के दाने खाने में मजा सभी को आता है। लेकिन यह सेहत के लिए भी फायदेमंद है। रोज मूंगफली खाने से एसिडिटी नहीं होती और कब्ज की समस्या से भी राहत मिलती है। आयुर्वेद के जानकार मदन जोगी इसके फायदे बता रहे हैं। 

यह हैं मूंगफली खाने के फायदे: 

-मूंगफली में तेल का अंश होता है। यह पेट की बीमारियों को खत्म करती है। रोज मूंगफली खाने से कब्ज नहीं होता और गैस व एसिडिटी की समस्या से भी राहत मिलती है।

-मूंगफली गीली खांसी में फायदेमंद है। नियमित सेवन से फेफड़ों को मजबूती मिलती है। पाचन शक्ति को बढ़ाती है और भूख न लगने की समस्या भी दूर होती है।

-मूंगफली कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाती है। मूंगफली स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होती है। इसमें ओमेगा 6 फैट भी खूब होता है। 

-मूंगफली में कैल्शियम और विटामिन डी अधिक मात्रा में होता है, इसलिए इसे खाने से हड्डियां मजबूत हो जाती हैं।

जरूर जानें: किस फल को दिन के किस समय खाना है उत्तम?

त्वचा संबंधी रोगों में फायदेमंद है तुलसी, हल्के बुखार में भी देती है लाभ

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें