Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi mi mix2 launched, know more information and specification

बिना बेजेल वाली डिस्प्ले के साथ आया शाओमी एमआई मिक्स 2, जानें स्पेसिफिकेशन

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपना नया फ्लैगशिप फोन शाओमी मी मिक्स 2 लॉन्च कर दिया है। यह बेहद ही कम बेजेल वाला फोन है।  फोन में स्मार्टफोन स्क्रीन के चारों तरफ जो प्लास्टिक बॉडी होती...

बिना बेजेल वाली डिस्प्ले के साथ आया शाओमी एमआई मिक्स 2, जानें स्पेसिफिकेशन
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीMon, 11 Sep 2017 05:51 PM
हमें फॉलो करें

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपना नया फ्लैगशिप फोन शाओमी मी मिक्स 2 लॉन्च कर दिया है। यह बेहद ही कम बेजेल वाला फोन है।  फोन में स्मार्टफोन स्क्रीन के चारों तरफ जो प्लास्टिक बॉडी होती है उसे बेजेल कहते हैं। इस फोन में उस जगह को कम किया गया है। इस फोन की कीमत 3299 चीनी युआन ( लगभग 32400 रुपये ) हो सकती है। 

शाओमी एमआई मिक्स2 के स्पेसिफिकेशन 
Xiaomi Mi Mix 2 में 5.99 इंच का क्वाड एचडी 18:9 डिस्प्ले दिया गया है जबकि पुराने वेरियंट में 6.4 इंच का डिस्प्ले मौजूद था। शाओमी एमआई मिक्स2 में सामने और पीछे की तरफ सुपर ब्लैग कोटिंग दी गई है। इस फोन का फ्रेम बनाने के लिए 7 सीरीज एल्यूमिनियम का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम के साथ आता है। गौर करने वाली बात यह है कि इस फोन में पीछे की तरफ 12 मेगापिक्सल का सोनी आीएमएक्स 386 सेंसर है जो चार एक्सिस वाले ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है। वहीं, फ्रंट पर आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा जो फेशियल रिकॉग्निशन फीचर के साथ आता है। 

तीन वेरियंट में आएगा फोन 
शाओमी एमआई मिक्स2 तीन वेरियंट में लॉन्च किया गया है जो 64, 128 और 256 जीबी इंटरनल मेमोरी है। गौर करने वाली बात यह है कि इस फोन की इंटरनल मेमोरी को बढ़ाया नहीं जा सकता है।
 

ऐप पर पढ़ें