Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Write your thoughts on your Quote application style sheet

अपने विचारों को ऐसे बनाएं रोचक, लिखें मनचाहे स्टाइलशीट पर

अगर आप रचनात्मक लेखन के आधार पर लोकप्रिय होना चाहते हैं तो गूगल प्लेस्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध yourQuote एप्लीकेशन की मदद ले सकते हैं। आपने कई बार देखा होगा कि व्हॉट्सएप और फेसबुक पर लोग ऐसे वॉलपेपर...

हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीMon, 12 June 2017 04:25 PM
हमें फॉलो करें

अगर आप रचनात्मक लेखन के आधार पर लोकप्रिय होना चाहते हैं तो गूगल प्लेस्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध yourQuote एप्लीकेशन की मदद ले सकते हैं। आपने कई बार देखा होगा कि व्हॉट्सएप और फेसबुक पर लोग ऐसे वॉलपेपर भेजते हैं जिनके ऊपर शायरी या ठोस विचार लिखे होते हैं। 

इस तरह के कोट वॉलपेपर यूजर खुद डिजाइन कर सकते हैं। यॉर कोट डाउनलोड करने के बाद यूजर को अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए इसे लॉगइन करना होगा। फिर कंपोज में जाकर अपना लेख लिखें। लेख पूरा होने के बाद यूजर को अंत में अपना नाम भी लिखना होगा। 

इसके लिए मनपसंद वॉलपेपर का चुनाव करें। तीसरे चरण में यूजर को लेख के लिए पसंदीदा फॉन्ट भी चुनना होगा। लेखन व डिजाइन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद यूजर इसे फेसबुक समेत, व्हॉट्सएप, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ साझा कर सकते हैं।

गूगल प्लेस्टोर पर इस शानदार एप को 4.6 रेटिंग दी गई है और इसे अब तक करीब 50 हजार से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

ऐप पर पढ़ें