Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़top 5 big news from tech and gadget world

गैजेट-टेक अपडेट: पढ़े आज की टॉप 5 टेक एंड गैजेट न्यूज़

जीमेल पर आसानी से खोजें गुम हो चुकीं पुरानी फाइल फोटो और वीडियो में कैद यादों को सहेजने के लिए अक्सर लोग कंप्यूटर, लैपटॉप या पेन ड्राइव का सहारा लेते हैं। लेकिन सिस्टम की हार्डडिस्क क्रैश होने या...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्ली Fri, 12 May 2017 05:09 PM
हमें फॉलो करें

फोटो और वीडियो में कैद यादों को सहेजने के लिए अक्सर लोग कंप्यूटर, लैपटॉप या पेन ड्राइव का सहारा लेते हैं। लेकिन सिस्टम की हार्डडिस्क क्रैश होने या फिर पेन ड्राइव के खो जाने पर कई बार पुरानी यादें आपसे जुदा भी हो सकती हैं। हालांकि यूजर ने अगर दोस्तों, परिजनों या रिश्तेदारों से जीमेल की मदद से फोटो और विडियो साझा किए हैं तो उन्हें दोबारा हासिल करना मुश्किल भी नहीं है। आइए जानते हैं जीमेल से पुराना डाटा रिकवर करने के प्रमुख तरीके।

ऐप पर पढ़ें