गैजेट्स-ऑटो अपडेट: पढ़ें मोबाइल और ऑटो जगत की 5 बड़ी खबरें

Jio इफेक्ट: ये कंपनी दे रही है 168 GB डाटा, चुकाने होंगे केवल इतने रुपये बीते तकरीबन एक साल में रिलायंस जियो ने टेलिकॉम सेक्टर में भूचाल ला दिया है। कई महीनों तक यूजर्स को मुफ्त में 4जी इंटरनेट...

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीSun, 13 Aug 2017 04:28 PM
हमें फॉलो करें

Jio इफेक्ट: ये कंपनी दे रही है 168 GB डाटा, चुकाने होंगे केवल इतने रुपये

बीते तकरीबन एक साल में रिलायंस जियो ने टेलिकॉम सेक्टर में भूचाल ला दिया है। कई महीनों तक यूजर्स को मुफ्त में 4जी इंटरनेट डाटा पैक देने के बाद सस्ते दरों पर डाटा पैक मुहैया करा रहा है। जियो से टक्कर लेने के लिए तमाम टेलिकॉम कंपनियों ने अपने डाटा पैक सस्ते कर दिए हैं या फिर उसपर ज्यादा से ज्यादा आॅफर्स दे रहे हैं.. क्लिक करें

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए गूगल प्लेस्टोर होगा अधिक बेहतर

कोई भी एप डाउनलोड करने के लिए यूजर गूगल प्लेस्टोर की मदद लेते हैं। मगर, कई बार मनचाहा एप नहीं मिल पाता, तो कभी कुछ फर्जी एप्स भी लिस्ट में आने लगते हैं। लेकिन गूगल बेकार क्वालिटी के एप से यूजर को छुटकारा दिलवाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक का इस्तेमाल करने जा रहा है.. क्लिक करें

स्वतंत्रता दिवस 2017: देशभक्ति के रिंगटोन, शायरी और गानों के लिए आजमाएं ये 5 एप

फ़िराक़ गोरखपुरी का यह शेर आज आजादी उस खुशी को सटीकता से बयां करता है, जो आज हम सबके मन में है। जाने कितने बलिदानियों ने खुद को मातृभूमि के लिए कुर्बान कर दिया। अमर शहीदों के इसी त्याग और बलिदान का परिणाम है कि आज आजादी की 70वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाने जा रहे हैं।​​​​​​.. क्लिक करें

इस खास फीचर के साथ आ सकता है एप्पल आइफोन 8

एप्पल के आईफोन 8 के बारे में लीक हुई कुछ खास जानकारियां सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि एप्पल के अगले आइफोन में स्मार्ट स्पीकर होमपॉड के फर्मवेयर में आईफोन के लिए आई स्कैनिंग या फेस स्कैनिंग तकनीक को शामिल किया जा सकता है.. क्लिक करें

स्कोडा ऑक्टाविया आरएस और रैपिड मोंटे कार्लो की बुकिंग हुई शुरू

स्कोडा ने ऑक्टाविया आरएस और रैपिड मोंटे कार्लो की बुकिंग शुरू कर दी है। इन दोनों कारों को आने वाले कुछ दिनों में लॉन्च किया जाएगा। सबसे पहले बात करते हैं रैपिड मोंटे कार्लो की, यह स्कोडा रैपिड का ही स्पोर्टी वर्जन है, इसे टॉप वेरिएंट स्टाइल पर तैयार किया जा सकता है.. क्लिक करें

 

ऐप पर पढ़ें