Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़phone users number reached to 121 crore in india

देश में फोन उपभोक्ताओं की संख्या आधा प्रतिशत बढ़कर 121 करोड़ हुई

देश में फोन उपभोक्ताओं की संख्या जून के अंत तक आधा प्रतिशत बढ़कर 121 करोड़ के आंकड़े पर पहुंच गई है। इसमें सबसे अधिक वद्धि मोबाइल खंड में हुई। माह के दौरान मोबाइल कनेक्शनों की संख्या में शुद्ध रूप से 60...

देश में फोन उपभोक्ताओं की संख्या आधा प्रतिशत बढ़कर 121 करोड़ हुई
नई दिल्ली, एजेंसी Tue, 15 Aug 2017 04:47 PM
हमें फॉलो करें

देश में फोन उपभोक्ताओं की संख्या जून के अंत तक आधा प्रतिशत बढ़कर 121 करोड़ के आंकड़े पर पहुंच गई है। इसमें सबसे अधिक वद्धि मोबाइल खंड में हुई। माह के दौरान मोबाइल कनेक्शनों की संख्या में शुद्ध रूप से 60 लाख का इजाफा हुआ। 

वहीं, ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या मई के 29.16 करोड़ से बढ़कर जून में 30 करोड़ हो गई। इसमें भी मुख्य रूप से मोबाइल ग्राहकों का ही योगदान रहा। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों के अनुसार देश में फोन ग्राहकों की संख्या मई, 2017 के अंत तक 120.49 करोड़ थी जो जून, 2017 के अंत तक 121.08 करोड़ हो गई। इस तरह फोन ग्राहकों की संख्या में मासिक आधार पर 0.49 प्रतिशत का इजाफा हुआ। 

माह के दौरान 11 मोबाइल  कंपनियों में से सिर्फ पांच शीर्ष कंपनियों में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, बीएसएनएल, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर के ग्राहकों की संख्या में इजाफा हुआ। वहीं इस दौरान टाटा टेलीसवर्सिेज, रिलायंस कम्युनिकेशंस, टेलीनॉर, एयरसेल, सिस्तेमा श्याम और एमटीएनएल के मोबाइल ग्राहकों की संख्या टी। 60 लाख की वद्धि के साथ देश में कुल मोबाइल कनेक्शनों की संख्या 118़6 करोड़ हो गई है जो मई के अंत तक 118 करोड़ थी। 

मोबाइल आपरेटरों ने संयुक्त रूप से एक करोड़ नए ग्राहक जोड़े। इनमें से 60 लाख ग्राहक अकेले जियो ने जोड़े। मई में जियो ने 47 लाख नए ग्राहक बनाए। भारती एयरटेल ने माह के दौरान 20.47 लाख नए ग्राहक बनाए। मई में कंपनी ने 20.98 लाख नए ग्राहक बनाए थे।

सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल ने 9.95 लाख और वोडाफोन ने 9.88 लाख नए ग्राहक बनाए। जून में आइडिया सिर्फ 35,541 नए ग्राहक जोड़ पाई। माह के दौरान टाटा टेलीसवर्सिेज के ग्राहकों की संख्या में 17.25 लाख की कमी आई। आरकाम के ग्राहकों की संख्या में 10 लाख, टेलीनॉर में 6़82 लाख, एयरसेल में 4.1 लाख, सिस्तेमा श्याम में 2.48 लाख और एमटीएनएल के ग्राहकों की संख्या में 250 की कमी आई। 

ऐप पर पढ़ें