Hindi NewsGadgets NewsOnePlus 5T comes with special display feature

वनप्लस 5टी के डिस्प्ले में होगा ये खास फीचर

वनप्लस कंपनी अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 5टी लेकर आ सकती है। हाल ही में जारी एक नए टीजर के मुताबिक यह फोन बेहद ही पतले बेजेल के साथ आएगा। इस फोन को वनप्लस 5 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किए...

वनप्लस 5टी के डिस्प्ले में होगा ये खास फीचर
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 24 Oct 2017 02:13 PM
हमें फॉलो करें

वनप्लस कंपनी अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 5टी लेकर आ सकती है। हाल ही में जारी एक नए टीजर के मुताबिक यह फोन बेहद ही पतले बेजेल के साथ आएगा। इस फोन को वनप्लस 5 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह फोन नवंबर को लॉन्च हो सकता है। इस फोन की नई तस्वीर लीक हुई है जिसे एंड्रॉयड अथॉरिटी ने पोस्ट किया है। इस तस्वीर को देखने के बाद लगता है कि इसका निचला हिस्सा बेहद ही कम बेजेल वाला है।

इस फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसमें 16:9 का रेशियो आस्पेक्ट होगा। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर पीछे की तरफ दिया जा सकता है। गौर करने वाली बात यह है कि कंपनी इस फोन से ओप्पो एफ5 को टक्कर देना चाहती है। 

ऐप पर पढ़ें