Hindi NewsGadgets NewsNokia, feature phone, 800 mAh battery

नोकिया के फीचर फोन में 800 एमएएच की बैटरी

नोकिया ने दो नए फीचर फोन नोकिया 105 और नोकिया 130 लॉन्च कर दिए हैं। दोनों फोन कई अपडेटेड फीचर्स के साथ बाजार में उतारे गए हैं। दोनों में 1.8 इंच की कलर स्क्रीन, हैंडी एलईडी टॉर्च लाइट है। यह डिवाइस...

नोकिया के फीचर फोन में 800 एमएएच की बैटरी
हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीFri, 21 July 2017 10:36 PM
हमें फॉलो करें

नोकिया ने दो नए फीचर फोन नोकिया 105 और नोकिया 130 लॉन्च कर दिए हैं। दोनों फोन कई अपडेटेड फीचर्स के साथ बाजार में उतारे गए हैं। दोनों में 1.8 इंच की कलर स्क्रीन, हैंडी एलईडी टॉर्च लाइट है। यह डिवाइस तीन रंगों में उपलब्ध है। नोकिया 105 ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध है। इसके दो वेरिएंट हैं। इसके सिंगल सिम वेरिएंट की कीमत 999 रुपये है।

वहीं डुअल सिम वेरिएंट की कीमत 1,149 रुपये रखी गई है। इसमें 1.8 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 30+ सॉफ्टवेयर पर काम करता है। इसमें 4 एमबी रैम और 4 एमबी की ही स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 800 एमएएच की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 15 घंटे तक का टॉकटाइम और एक महीने तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है।

नोकिया 130 में 1.8 इंच का कलर स्क्रीन है, जिसमें विडियो देखने का शानदार अनुभव मिलेगा। खास बात यह है कि इस फोन को एक बार चार्ज करने पर ग्यारह घंटे से भी अधिक समय तक विडियो प्लेबैक की क्षमता मिलेगी। इसके साथ ही ये ब्लूटूथ और यूएसबी जैसे फीचर से लैस होंगे। 

ऐप पर पढ़ें