Hindi NewsGadgets NewsNokia 7 Launched with 6 GB Ram

6 जीबी रैम वाला नोकिया 7 लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया के इस नए हैंडसेट को हाल ही में लॉन्च हुए नोकिया 8 का नया अवतार बताया जा रहा है।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीSat, 21 Oct 2017 03:59 PM
हमें फॉलो करें

नोकिया 8 से कम होगी कीमत

1 / 2

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने अपने घरेलू बाजार में नया नोकिया 7 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस नए हैंडसेट को नोकिया 8 का नया अवतार बताया जा रहा है। घरेलू बाजार में इस डिवाइस की कीमत करीब 25,000 रुपये निर्धारित की गई है और यह 24 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

स्पेसिफिकेशन
फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नोकिया 7 में 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इस हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन में  64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 4/6 जीबी रैम उपलब्ध कराई गई है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है।

बेहतरीन कैमरा और बैटरी

2 / 2

इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध कराया गया है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी का इस्तेमाल किया है। ग्राहकों को यह नया स्मार्टफोन ब्लैग एंड व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

ऐप पर पढ़ें