Hindi NewsGadgets NewsNew group voice calling and group video calling feature to be included in whatsapp

मैसेजिंग ऐप: WhatsApp का ये नया फीचर Skype को छोड़ देगा पीछे !

दुनिया का सबसे चर्चित मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अब एक ऐसा फीचर लाने जा रहा है जो Skype को टक्कर देगा। इस नए फीचर के तहत आप व्हाट्सऐप ग्रुप पर वॉयस कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा WhatsApp, ग्रुप पर वीडियो...

मैसेजिंग ऐप: WhatsApp का ये नया फीचर Skype को छोड़ देगा पीछे !
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीMon, 23 Oct 2017 12:33 PM
हमें फॉलो करें

दुनिया का सबसे चर्चित मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अब एक ऐसा फीचर लाने जा रहा है जो Skype को टक्कर देगा। इस नए फीचर के तहत आप व्हाट्सऐप ग्रुप पर वॉयस कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा WhatsApp, ग्रुप पर वीडियो कॉलिंग फीचर भी जल्द लाने जा रहा है।

WABetaInfo वेबसाइट के मुताबक ये दोनों फीचर अभी iPhone के लेटेस्ट बीटा वर्जन में आएंगे। व्हाट्सऐप के ग्रुप कॉलिंग फीचर की जानकारी आईफोन के बीटा वर्जन फोन 2.17.70 में एक कोड से मिली है।

WABetaInfo ने एक ट्वीट में लिखा, '2.17.70 आईओएस अपडेट वर्जन में ग्रुप कॉल की जानकारी एक कोड के जरिए मिली है। पहले इस फीचर के बारे में सिर्फ खबरें थी, लेकिन अब इसकी पुष्टि हो गई है।'

ट्वीट में आगे कहा गया, 'ग्रुप वॉयस कॉल के बारे में बहुत सारी जानकारियां उलब्ध हैं लेकिन ग्रुप वीडियो कॉल के बारे में सिर्फ एक कोड से ही जानकारी मिलती है। इसलिए ग्रुप वीडियो कॉल फीचर आने की फिलहाल कोई पुष्टि नहीं होई है।'    

WABetaInfo ने बताया कि हमें इस फीचर को लेकर काफी पुख्ता जानकारियां हासिल हुई हैं और इसके चलते हमने ये पाया कि WhatsApp जल्द ही इसे अपने ऐप में शामिल करेगा। बता दें कि इससे पहले इस वेबसाइट ने आईपेड में इस कॉलिंग फीचर के शामिल होने की पुष्टि की थी।

गौरतलब है कि हाल ही में वेबसाइट ने बताया था कि बहुत जल्द व्हाट्सऐप के ग्रुप एडमिन को और ताकत मिल सकती है। इस बदलाव के तहत ग्रुप एडमिन अब ये तय कर सकेगा कि ग्रुप के कौन से मेंबर अब उसके सब्जेक्ट, आइकन और स्टेट्स को बदल सकते हैं। 

ऐप पर पढ़ें