Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Motorola to Launch, 5000 mAh, battery Motorola E4 E4plus soon

मोटोरोला जल्द लॉन्च करेगा 5000 एमएएच की बैटरी वाला फोन

लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर सकती है जिसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। इस फोन का नाम मोटो ई4 प्लस हो सकता है।  इसके साथ कंपनी मोटो...

हिन्दुस्तान टीम नई दिल्ली,Mon, 26 June 2017 02:47 PM
हमें फॉलो करें

लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर सकती है जिसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। इस फोन का नाम मोटो ई4 प्लस हो सकता है। 

इसके साथ कंपनी मोटो ई4 को भी लॉन्च कर सकती है। मोटो ई4 और मोटो ई4 प्लस को हाल ही में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। इनकी कीमत क्रमशः 129.99 डॉलर (करीब 8,300 रुपये) और 179.99 डॉलर (करीब 11,600 रुपये) है। मोटो ई4 प्लस में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल होगा। 

मोटो ई4 प्लस वेरिएंट में भी मोटो ई4 वाले 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसकी बैटरी 5000 एमएएच की है। कैमरे की बात करें तो मोटो ई4 प्लस में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। 

वहीं, फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट दिया गया है। मोटो ई4 में  इंच का डिस्प्ले दिया गया है।

ऐप पर पढ़ें