Hindi NewsGadgets NewsLenovo k series smartphone will get oreo update

खुशखबरी: लेनोवो के इन तीन स्मार्टफोन को मिलने वाला है ओरियो अपडेट

एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट के साथ यूजर को स्मार्टफोन में कई शानदार फीचर को सपोर्ट मिलेगा।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीWed, 18 Oct 2017 04:25 PM
हमें फॉलो करें

के सीरीज के होंगे तीनों स्मार्टफोन

1 / 2

टेक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो के हाल ही में लॉन्च हुए तीन नए स्मार्टफोन को बहुत जल्द एंड्रॉयड का लेटेस्ट 8.0 ओरियो अपडेट मिलने वाला है। यह नया अपडेट के सीरीज के लेनोवो के8, लेनोवो के8 नोट और लेनोवो के8 प्लस को मिलेगा। इन तीनों ही स्मार्टफोन को ओरियो अपडेट 2018 में जून से जुलाई महीने के बीच मिलेगा।

इसका मतलब है कि अपडेट के लिए लेनोवो के8, के8 नोट और के8 प्लस यूज़र को 9 महीने का इंतज़ार करना होगा। यह उम्मीद से ज्यादा वक्त है, क्योंकि स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड पर चलते हैं जो बेहतर परफॉर्मेंस के साथ नियमित व तेज अपडेट के वादे के साथ आते हैं।

ओरियो अपडेट में होंगे कई शानदार फीचर

2 / 2

गौरतलब है कि एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट के साथ यूजर को पिक्चर इन पिक्चर मोड, नोटिफिकेशन चैनल फीचर, नोटिफिकेशन बैज और एंड्रॉयड इंस्टेंट एप्स जैसे काम के फीचर मिल जाएंगे। इसमें यूजर की सहूलियत के लिए कई और भी फीचर होंगे।

ऐप पर पढ़ें