Hindi NewsGadgets Newsknow why WhatsApp blocked in China

झटका: ...तो क्या यहां Whatsapp किया जा रहा है ब्लॉक

चीन में मैसेजिंग एप व्‍हाट्सएप को ज्यादातर जगह ब्लॉक किए जाने की जानकारी सामने आ रही है।

बीजिंग, लाइव हिन्दुस्तान Tue, 26 Sep 2017 12:07 PM
हमें फॉलो करें

झटका: ...तो क्या यहां Whatsapp किया जा रहा है ब्लॉक

1 / 2

चीन में मैसेजिंग एप व्‍हाट्सएप को ज्यादातर जगह ब्लॉक किए जाने की जानकारी सामने आ रही है। सेंसरशिप, सर्विलांस और ट्रैफिक पर नजर रखने वाली एक संस्था ने दावा किया है कि चीनी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं ने 23 सितंबर से व्हाट्सएप पर रोक लगानी शुरू कर दी थी।

इसके अलावा माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी कई यूजर्स ने चीन के विभिन्न इलाकों में व्हाट्सएप को बंद किए जाने की शिकायत की है। कुछ लोगों का कहना है कि 19 सितंबर से ही वे व्हाट्सएप नहीं चला पा रहे हैं। 

बता दें कि पिछले कई महीनों से लगातार चीन में व्हाट्सएप को न चला पाने की शिकायतें सामने आ रही हैं। हालांकि, इस मुद्दे पर व्हाट्सएप ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

चीन में फेसबुक, गूगल, इंस्टाग्राम पर लगी है रोक

चीन ने पहले ही कई इंटरनेट कंपनियों पर रोक लगा रखी है। इनमें गूगल, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि हैं। हालांकि, कई लोग वीपीएन के जरिए से इन सेवाओं का लाभ उठाते रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: शानदार ऑफर: ये कंपनी दे रही है 30 GB फ्री इंटरनेट डाटा, बस करना होगा ये काम

ऑनलाइन निगरानी को चीन ने किया है कड़ा

2 / 2

चीन ने इस साल नए कानूनों के तहत अपनी ऑनलाइन निगरानी को और कड़ा किया है। इसमें तकनीकी कंपनियों के देश के अंदर उपयोगकतार्ओं के डेटा स्टोर करने के साथ-साथ अनुमेय सामग्री पर प्रतिबंधों का भी प्रावधान है। 

ऐप पर पढ़ें