Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़IT Minister PP Chaudhary says Dual SIM 4G smartphones have network issues

डुअल सिम 4 जी स्मार्टफोन में है नेटवर्क संबंधी दिक्कतें: सरकार

केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्यमंत्री पी पी चौधरी ने संसद में कहा कि डुअल सिम वाले 4 जी स्मार्टफोन में नेटवर्क संबंधी दिक्कते आती हैं। सरकारन ने कंपनियों से इन्हें दूर करने के लिए कहा...

डुअल सिम 4 जी स्मार्टफोन में है नेटवर्क संबंधी दिक्कतें: सरकार
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान Thu, 20 July 2017 05:11 PM
हमें फॉलो करें

केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्यमंत्री पी पी चौधरी ने संसद में कहा कि डुअल सिम वाले 4 जी स्मार्टफोन में नेटवर्क संबंधी दिक्कते आती हैं। सरकारन ने कंपनियों से इन्हें दूर करने के लिए कहा है। 

लोकसभा में चौधरी ने कहा, 'ट्राई द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी के मुताबिक, डुअल सिम वाले 4 जी मोबाइल फोन में नेटर्वक स्पीड की दिक्कते हैं। इन स्मार्टफोन्स में एक ही स्लॉट में 4जी इनेब्ल होता है। इसके बारे में निर्माता यूजर्स को बता देते हैं। 

इससे पहले मार्च में सीओएआई ने भी आरोप लगाया था कि मोबाइल बाजार में ऐसे कई अनटेस्टेड फोन आ गए हैं जिसकी वजह से नेटवर्क में दिक्कतें आ रही हैं। इसके साथ ही देश में कॉल ड्रॉप की भी समस्याएं लगातार उत्पन्न हो रही हैं। 

हालांकि, इसके बाद भारतीय सेलुलर एसोसिएशन ने इन आरोपों को नाकार दिया था। उन्होंने कहा था कि किसी भी फोन के बनने के पहले पूरी तरह उन्हें तय नियमों पर खरा उतरना होता है। 

ऐप पर पढ़ें