Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google launches bug bounty program for popular android apps

एंड्रॉयड ऐप्स में निकालें खामी और पाएं 64 हजार रुपये

गूगल ने बग बाउंटी प्रोग्राम की शुरुआत की है। इसे एंड्रॉयड को पहले से ज्यादा सुरक्षित बनाए जाने के लिहाज से तैयार किया गया है। दरअसल, अब हैकर्स या सिक्योरिटी रिसर्चर को मौका दिया जा रहा है कि वो गूगल...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSat, 21 Oct 2017 12:56 PM
हमें फॉलो करें

गूगल ने बग बाउंटी प्रोग्राम की शुरुआत की है। इसे एंड्रॉयड को पहले से ज्यादा सुरक्षित बनाए जाने के लिहाज से तैयार किया गया है। दरअसल, अब हैकर्स या सिक्योरिटी रिसर्चर को मौका दिया जा रहा है कि वो गूगल प्लेस्टोर में खामी निकाल कर बताएं। गौर करने वाली बात यह है कि गूगल ने ऐसा अपने कुछ मुख्य एंड्रॉयड एप के लिए किया है। 

गूगल ने इस बग बाउंटी कार्यक्रम का नाम गूगल प्ले सिक्योरिटी रिवॉर्ड रखा है। इसके तहत हैकर और सिक्योरिटी रिसर्चर एंड्रॉयड एप के डेवलपर के साथ मिलकर काम करेंगे। इसके लिए गूगल ने 1,000 डॉलर की इनामी राशी तय की है।

गूगल के मुताबिक 'इस प्रोग्राम का मकसद एप सिक्योरिटी बढ़ाना है जो डेवेलपर के लिए फायदेमंद साबित होगी। इतना ही नहीं ये एंड्रॉयड यूजर और पूरे गूगल प्ले इकोसिस्टम के लिए फायदेमंद होगा।  

ऐप पर पढ़ें