Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Gionee A1 smartphone sell start on june 27

जियोनी ने उतारा एक नया धमाकेदार बैटरी बैकअप वाला फोन, जानें कीमत

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने अपना नया जियोनी ए1 हैंडसेट पेश कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपये निर्धारित की है। जियोनी ए1 के इस स्पेशल एडिशन वेरिएंट की बिक्री 27 जून को...

हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीFri, 23 June 2017 06:51 PM
हमें फॉलो करें

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने अपना नया जियोनी ए1 हैंडसेट पेश कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपये निर्धारित की है। जियोनी ए1 के इस स्पेशल एडिशन वेरिएंट की बिक्री 27 जून को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। बताते चलें कि इस हैंडसेट को भारत में मार्च महीने में लॉन्च किया गया था। 

जियोनी ए1 में 5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले  है। साथ ही मीडियाटेक हीलियो पी10 चिपसेट दिया गया है। इसमें 4010 एमएएच की बैटरी दी गई है और इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। जियोनी ए1 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद है यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। 

इसमें इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इसका डाइमेंशन 154.5X76.5x8.5 मिलीमीटर है और वजन मात्र 182 ग्राम है।
 

 जियोनी ए1
डिस्प्ले 5.50 इंच
बैटरी क्षमता 4010 एमएएच
प्रोसेसर 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल
रियर कैमरा  13 मेगापिक्सल
रिज़ॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल
रैम 4 जीबी
ओएस एंड्रॉ़यड 7.0
स्टोरेज 64 जीबी
डाइमेंशन 154.5X76.5x8.5
वजन 182 ग्राम
कीमत 19,999

ऐप पर पढ़ें