Hindi NewsGadgets NewsFacebook released two new features

फेसबुक लेकर आया ये दो नए धमाकेदार फीचर

फेसबुक की नई ‘एक्सप्लोरर फीड’ के आने के बाद यूजर बिना किसी को फॉलो किए भी उसके पेज का कंटेंट आसा

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीTue, 24 Oct 2017 03:29 PM
हमें फॉलो करें

एक क्लिक पर करें अपने कंप्यूटर की स्क्रीन शेयर

1 / 2

फेसबुक लाइव अब पहले से ज्यादा मजेदार होने जा रहा है। दरअसल कंपनी ने फेसबुक लाइव में ‘स्क्रीन शेयरिंग’ फीचर पेश किया है। विशेषज्ञों के मुताबिक फेसबुक लाइव के दौरान डिस्प्ले पर एक बटन होगा, जिससे यूजर अपने कंप्यूटर की स्क्रीन को शेयर कर सकते हैं।

इसके लिए यूजर को फेसबुक स्क्रीन शेयरिंग ब्राउजर एक्सटेंशन को अपने क्रोम ब्राउजर में इंस्टॉल करने की जरूरत पड़ेगी। तभी यह फीचर यूजर के डेस्कटॉप पर सपोर्ट करेगा। ‘स्क्रीन शेयर’ बटन पर क्लिक करते ही यूजर के डेस्कटॉप स्क्रीन की रीयल टाइम एक्टिविटी को अन्य यूजर आसानी से देख पाएंगे। डिस्प्ले पर यूजर को स्प्ष्ट अनुदेश (इंस्ट्रक्शन) देने में यह फीचर काफी मददगार साबित होगा।

डेस्कटॉप के लिए जारी हुई ‘एक्सप्लोरर फीड’

2 / 2

फेसबुक की नई ‘एक्सप्लोरर फीड’ के आने के बाद यूजर बिना किसी को फॉलो किए भी उसके पेज का कंटेंट आसानी से देख सकेगा। पहले यह विकल्प फेसबुक के मोबाइल एप में उपलब्ध था, लेकिन अब यह डेस्कटॉप पर भी मौजूद होगा। ‘एक्सप्लोरर फीड’ इंस्टाग्राम के सर्च फील्ड की तरह होगा, जिसमें यूजर उन पब्लिक अकाउंट्स के पोस्ट देख पाते हैं जिन्हें वे फॉलो नहीं करते।

ऐप पर पढ़ें