Hindi NewsGadgets NewsApps will be access on Google PlayStore with try it now tab

WOW: गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किए बिना एप होंगे एक्सेस

सोशल मीडिया और मैसेजिंग समेत कई तरह के एप्लीकेशन को अब आप मात्र लिंक के जरिए एक्सेस कर सकेंगे

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीSat, 21 Oct 2017 03:18 PM
हमें फॉलो करें

डाउनलोडिंग में नहीं होगा डाटा खर्च

1 / 2

एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर अब किसी गूगल प्लेस्टोर पर मौजूद एप्लीकेशन को इंस्टॉल किए बिना उसे ‘एक्सेस’ कर सकते हैं। दरअसल गूगल प्लेस्टोर पर यूजर को Try It Now बटन की सुविधा दी गई है। इसमें सोशल मीडिया और मैसेजिंग समेत कई तरह के एप्लीकेशन को आप मात्र लिंक के जरिए एक्सेस कर सकेंगे।

गौरतलब है कि फोन में किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए यूजर को अपना कीमती इंटरनेट डाटा खर्च करना पड़ता है, लेकिन Try It Now के जरिए यूजर आसानी से किसी भी एप्लीकेशन की पूरी तरह परखने के बाद उसे इंस्टॉल कर सकते हैं।

कई एप हुए उपलब्ध

2 / 2

गूगल प्लेस्टोर पर कई इंस्टेंट ऐप्स की सूची भी जारी की जा चुकी है। इस सूची में बजफीड, एनवाईटाइम्स (क्रॉसवर्ड), हॉलर, रेड बुल, स्काईस्कैनर, वनफुटबॉल लाइव स्कोर जैसे ऐप शामिल हैं।

यूजर इन ऐप को डाउनलोड करने से पहले इस्तेमाल में ला सकते हैं।ये एप भारत में भी उपलब्ध हैं, लेकिन अभी तक ‘ट्राई इट नाउ’ का विकल्प गूगल प्लेस्टोर पर नजर नहीं आ रहा है। शायद यूजर को ये सुविधा कुछ घंटों बाद मिल जाए।
 

ऐप पर पढ़ें