Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़sonam kapoor says to fans not to get us personal

सोनम कपूर की अपील: हमारे साथ पर्सनल ना हो फैन्स

सोनम कपूर अकसर सोशल साइट्स पर ट्रोल होती दिखती हैं। कई बार तो वो अपने ड्रेस की वजह से ही ट्विटर पर ट्रोल हो चुकी हैं। लेकिन, सोनम ने अपने फैन्स और सोशल मीडिया यूजर्स से आग्रह किया है कि वे...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीMon, 8 May 2017 09:04 AM
हमें फॉलो करें

सोनम कपूर अकसर सोशल साइट्स पर ट्रोल होती दिखती हैं। कई बार तो वो अपने ड्रेस की वजह से ही ट्विटर पर ट्रोल हो चुकी हैं। लेकिन, सोनम ने अपने फैन्स और सोशल मीडिया यूजर्स से आग्रह किया है कि वे स्टार्स को ट्रोल न करें और न ही उनसे पर्सनल हों।

सोनम ने ट्विटर के जरिए अपनी ये बात रखी। ट्विटर पर उन्होंने लिखा, 'मैं अपने समर्थकों और प्रशंसकों से अनुरोध करती हूं कि वे किसी से नफरत न करें और हस्तियों के प्रति व्यक्तिगत न हों। कृपया याद रखें कि किसी की हां में हां करना चापलूसी का सबसे अच्छा तरीका है। कृपया पर्सनल न हों और ट्रोल न करें।'

बता दें कि 21 अप्रैल को सोनम द्वारा लिखे ब्लॉग में राष्ट्रगान पर लिखी गई कुछ लाइनों ने भी उन्हें ट्रोलिंग का शिकार बना दिया था।

सोनम ने अपने इस कॉलम में एक जगह लिखा था, 'मैं गर्व से खुद को भारतीय कहती हूं। मैं अपने देश को प्यार करती हूं, लेकिन आप में से कुछ के लिए मैं राष्ट्र विरोधी हूं, क्योंकि मैं सवाल पूछती हूं या अपनी एक राय रखती हूं। राष्ट्र गान एक बार फिर से सुनिए। बचपन में सुनी हुई लाइनें फिर से याद कीजिए, 'हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई...।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें