Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Baahubali 2 has not broken any records Anil Sharma claims his Gadar is a bigger hit

डायरेक्टर का दावाः बाहुबली-2 कुछ नहीं मेरी फिल्म ने कमाए थे 5000 करोड़

'बाहुबली-2' को इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी हिट करार दिया जा रहा है। फिल्म ने 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 23 May 2017 02:27 PM
हमें फॉलो करें

'बाहुबली-2' ने नहीं तोड़ा है कोई रिकॉर्ड

1 / 2

'बाहुबली-2' को इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी हिट करार दिया जा रहा है। फिल्म ने 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। हालांकि फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा की माने तो कमाई के मामले में 'बाहुबली-2' ने कोई रिकॉर्ड नहीं तोड़ा है। उनके मुताबिक फिल्म 'गदर-एक प्रेमकथा' इससे बड़ी हिट रही थी।

अनिल शर्मा का दावा है कि कमाई के मामले में 'गदर-एक प्रेमकथा' ने जो रिकॉर्ड बनाया था, वो आज तक कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई है। सनी देओल और अमीषा पटेल की ये फिल्म 2001 में आई थी। 'बाहुबली-2' हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी हिट करार दिया जा रहा है और माना जा रहा है कि फिल्म 2000 करोड़ तक की कमाई भी पूरी कर लेगी। आपको बता दें कि हिंदी सिनेमा की दो फिल्में ही 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो पाई हैं। आमिर खान की 'दंगल' और बाहुबली-2 के अलावा कोई फिल्म 1000 करोड़ की कमाई नहीं कर सकी है।

SO CUTE: बेटी की तस्वीरें वायरल होने पर ऐश बोलीं, पता नहीं था कि...

OMG! आलिया को इस वजह से पब में जाने से रोका गया और फिर...

आगे की स्लाइड में पढ़ें अनिल शर्मा ने क्या-क्या दावे किए हैं...

'गदर' के सामने 'बाहुबली-2' कुछ नहीं

2 / 2

'गदर-एक प्रेमकथा' और 'अपने' जैसी फिल्म दे चुके अनिल ने दावा किया, 'बाहुबली-2 ने असल में कमाई का कोई रिकॉर्ड नहीं तोड़ा है। ये महज समय की बात है। गदर 2001 में रिलीज हुई थी और फिल्म ने 265 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। आज के समय के हिसाब से वो 265 करोड़ 5000 करोड़ रुपये के बराबर हैं।' 'गदर' जब रिलीज हुई थी तो टिकट 25-25 रुपये के होते थे, तो अगर फिल्म की वैल्यू की बात करें तो 'गदर' के 5000 करोड़ के सामने बाहुबली-2 के 1500 करोड़ कुछ नहीं हैं। 

ऐप पर पढ़ें