फोटो गैलरी

Hindi News आंध्र, उड़ीसा, सिक्िकम में सत्तारूढ़ दल आगे

आंध्र, उड़ीसा, सिक्िकम में सत्तारूढ़ दल आगे

आंध्रप्रदेश,उड़ीसा और सिक्िकम के विधानसभा चुनावों की मतगणना के अब तक प्राप्त नतीजों और रुझानों के अनुसार सत्तारुढ दल अपनी सरकारें बचाने में कामयाब दिखाई दे रहे हैं। आंध्रप्रदेश मे कांग्रेस लगातार...

 आंध्र, उड़ीसा, सिक्िकम में सत्तारूढ़ दल आगे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आंध्रप्रदेश,उड़ीसा और सिक्िकम के विधानसभा चुनावों की मतगणना के अब तक प्राप्त नतीजों और रुझानों के अनुसार सत्तारुढ दल अपनी सरकारें बचाने में कामयाब दिखाई दे रहे हैं। आंध्रप्रदेश मे कांग्रेस लगातार दूसरी बार. उड़ीसा में बीजू जनता दल तीसरी बार और सिक्िकम में सिक्िकम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) लगातार चौथी बार सरकार बनाने को अग्रसर है। आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज हो रही मतगणना में सुबह ग्यारह बजे तक 224 सीटों पर मिले शुरूआती रूझानों के मुताबिक राय में सत्तारूढ कांग्रेस 106 सीटों पर बढत बनाए हुए है। जबकि मुख्य विपक्षी दल तेलुगुदेशम पार्टी (तेदेपा) को 0 सीटों पर बढ़त हासिल है जबकि फिल्मों से राजनीति में आए चिरंजीवी की प्रजारायम पार्टी 15 सीटों पर आगे चल रही है। पड़ोसी राय उड़ीसा में विधानसभा की 125 सीटों पर मिले शुरूआती रूझानों के मुताबिक सत्तारूढ बीजू जनता दल (बीजद) 87 सीटों पर बढ़त बनाकर स्पष्ट बहुमत की आेर अग्रसर है। कांग्रेस 22 और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)नौ सीटों पर आगे है। पूवर्ोत्तर राय सिक्िकम में सिक्िकम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) कुल 32 सीटों में से सात सीटों पर मिले शुरूआती रूझानों के मुताबिक सभी पर आगे चल रही है और एक सीट पर जीत दर्ज कर चुकी है। उड़ीसा विधानसभा के रुझानों के अनुसार बीजू जनता दल स्पष्ट बहुमत हासिल कर लेगा। राय विधानसभा की 147 सीटों में से 80 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे थे। कांग्रेस 20 और भाजपा सिर्फ छह सीटों पर आगे थी। आंध्र प्रदेश की 2सदस्ईय विधानसभा में किसी को साफ बहुमत मिलता नहीं दिखाई दे रहा है। राय में कांग्रेस 125 ,प्रजा रायम पार्टी 20 , तेलुगू देशम पार्टी 107 और तेलंगाना राष्ट्र समिति 25 सीटों पर आगे थी। बत्तीस सदस्ईय सिक्िकम विधानसभा के दोपहर तक घोषित सभी सात परिणाम सिक्िकम डेमोक्रेटिक फ्रंट के खाते में गए हैं। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का प्रदर्शन चौंकाने वाला है और उसके उम्मीदवार 80 लोकसभा सीटों में से 1पर आगे थे। समाजवादी पार्टी 22, बहुजन समाज पार्टी 17 तथा भाजपा 12 सीटें जीतने की आेर बढ ़रही थी। महाराष्ट्र में भी राजग के 18 की तुलना में संप्रग के 26 उम्मीदवार सीटों पर बढत बनाए हुए थे। कांग्रेस शासित राजस्थान में पार्टी 1सीटों पर आगे थी जबकि भाजपा के उम्मीदवार पांच सीटों पर बढत बनाए हुए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें