फोटो गैलरी

Hindi News बिजली सब स्टेशन में तोड़फोड़

बिजली सब स्टेशन में तोड़फोड़

जर्जर बिजली तार के रोज टूट कर गिरने, इंसुलेटर में आग लगने और घंटों बिजली कटौती से नाराज दिघवारा फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं ने शीतलपुर सब स्टेशन के कर्मचारियों के साथ र्दुव्‍यवहार किया व तोड़फोड़ की।...

 बिजली सब स्टेशन में तोड़फोड़
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जर्जर बिजली तार के रोज टूट कर गिरने, इंसुलेटर में आग लगने और घंटों बिजली कटौती से नाराज दिघवारा फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं ने शीतलपुर सब स्टेशन के कर्मचारियों के साथ र्दुव्‍यवहार किया व तोड़फोड़ की। इससे क्षेत्र में बिजली सप्लाई बाधित हो गयी। घटना रविवार की रात की है। इधर कर्मचारियों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ किये जाने की सूचना पाकर शीतलपुर के नागरिकों ने छपरा-सोनपुर सड़क को जाम कर दिया। लगभग छह घंटे तक सड़क जाम रही। सोनपुर के एसडीओ राजेन्द्र गुप्ता, डीएसपी पी.के. दास, दरियापुर और दिघवारा थानाध्यक्ष ने नागरिकों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। मिली जानकारी के अनुसार उपभोक्ताओं ने कर्मचारी भुवनेश्वर राय, निरंजन कुमार और एक कर्मचारी के साथ मारपीट की। 33 केवीए के ट्रांसफार्मर के ब्रुश को तोड़ते हुए तेल बहा दिया। ब्रकर और पैनल गिरा दिया। स्टेशन में तोड़फोड़ की। मालूम हो कि रविवार की रात में र्दुव्‍यवहार होने पर कर्मचारियों ने ग्रिड में लिखित सूचना देकर आपूर्ति बंद करने की बात कही थी। लाइन देने के कारण शॉर्ट-सर्किट की संभावना थी। सोमवार को बिजली नहीं आने पर शीतलपुर के उपभोक्ताओं को जानकारी मिली तो उन्होंने रोड जाम कर दिया। दिघवारा फीडर के उपभोक्ता भी वहां पहुंचे। हालांकि उन्होंने भी जाम का समर्थन किया। उपभोक्ताओं ने बिजली बोर्ड के एसडीओ उमेश भगत को निलंबित करने और जर्जर बिजली तार को बदलने और बीस घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें