फोटो गैलरी

Hindi News रांची को अपराधमुक्त बनायेंगे

रांची को अपराधमुक्त बनायेंगे

आइपीएस अधिकारी प्रवीण सिंह ने रविवार को रांची के एसएसपी का प्रभार ग्रहण किया। उन्होंने डीआक्षी में प्रोन्नत संपत मीणा से पदभार ग्रहण किया। हिन्दुस्तान से बातचीत में एसएसपी प्रवीण सिंह ने कहा कि...

 रांची को अपराधमुक्त बनायेंगे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आइपीएस अधिकारी प्रवीण सिंह ने रविवार को रांची के एसएसपी का प्रभार ग्रहण किया। उन्होंने डीआक्षी में प्रोन्नत संपत मीणा से पदभार ग्रहण किया। हिन्दुस्तान से बातचीत में एसएसपी प्रवीण सिंह ने कहा कि अपराधमुक्त रांची उनकी पहली प्राथमिकता है। राजधानी के लॉ एंड ऑर्डर पर खास ध्यान रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि वे अच्छा काम करने की योजना लेकर रांची आये हैं। समाज में अमन-चैन कायम रखना और अपराध पर नियंत्रण करना उनकी कार्यसूची में सबसे ऊपर है। नक्सल प्रभावित जिलों पलामू, हाारीबाग एवं चाईबासा में डय़ूटी के दौरान जो अनुभव हासिल हुए हैं, उसका लाभ रांची में लिया जायेगा। एसएसपी ने कहा कि राजधानी में रहनेवाले लोग छोटी-छोटी घटना मसलन चोरी, छिनतई एवं शटर तोड़कर सामान गायब करने से काफी परशान होते हैं। इसके लिए थानेदार को मुहल्ला स्तर पर लोगों से संपर्क कर मदद लेने का आदेश दिया जायेगा। वहीं ग्रामीण इलाके के थानेदार गांव-गांव में लोगों से संपर्क कर अपराध पर काबू पाने का प्रयास करंगे।एसएसपी ने कहा कि रांची में हाल के दिनों में कुछ आपराधिक गिरोह की सक्रियता उगाही संगठन के रूप में बढ़ी है। ऐसे गिरोह पर नकेल कसने के लिए ग्रामीण इलाकों में नियमित गश्त होगी और छापामारी अभियान चलाया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें