फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटराजीव शुक्ला का उड़ा मजाक, महिला क्रिकेट टीम को बधाई देने में की थी ये गलती- लोगों ने कहा 'शर्मनाक'!

राजीव शुक्ला का उड़ा मजाक, महिला क्रिकेट टीम को बधाई देने में की थी ये गलती- लोगों ने कहा 'शर्मनाक'!

दरअसल ट्वीट लिखते वक्त राजीव शुक्ला ने टीम को बधाई देते हुए ये लिख दिया कि, "ऑस्ट्रेलिया को हरा

Shivendu.shekharलाइव हिन्दुस्तान,दिल्ली Sun, 23 Jul 2017 06:40 AM

राजीव शुक्ला से हुई थी ट्वीट लिखने में गलती...

राजीव शुक्ला से हुई थी ट्वीट लिखने में गलती... 1 / 2

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) के चेयरमैन राजीव शुक्ला उस वक्त ट्विटर यूजर्स के टारगेट में आ गए जब उन्होंने ट्विटर पर महिला क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप 2017 के फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी। 

दरअसल ट्वीट लिखते वक्त राजीव शुक्ला ने टीम को बधाई देते हुए ये लिख दिया कि, "ऑस्ट्रेलिया को हरा कर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने पर बीसीसीआई महिला क्रिकेट टीम को बधाई..."

साथ ही साथ उन्होंने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाली हरमनप्रीत कौर को भी अपने ट्वीट में टैग भी कर दिया। इसके बाद ट्विटर यूजर्स ने राजीव शुक्ला जो कि काफी लंबे वक्त से इंडियन क्रिकेट से जुड़े हुए हैं उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। 

अगली स्लाइड में देखें ट्विटर पर क्या मिला जवाब... 

WHAT! सैलरी विवाद के बाद भारत में 'मौके' की तलाश में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

WWC17: ऐसे 'संयोग', जो इशारा कर रहे हैं भारतीय टीम बन सकती है वर्ल्ड चैम्पियन

लोगों ने ऐसे उड़ाया मजाक...

लोगों ने ऐसे उड़ाया मजाक... 2 / 2

एक यूजर ने लिखा, "शुक्ला जी शुक्र है आपका।।।।#twitter पे गलतियां होती रहती है।।"

 

एक अन्य यूजर तुषार ने लिखा, "तो शीर्ष पर बैठे आदमी को ये पता ही नहीं है कि ये विमेंज वर्ल्ड कप है या चैंपियंस ट्रॉफी। शर्मनाक!" 

 

एक अन्य यूजर ने कहा कि, "इसी से देश में विमेंज क्रिकेट के हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है।" 

 

 

 

 

 

गौरतलब है कि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा वर्ल्ड कप 2017 के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया का मुकाबला रविवार को लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के साथ होगा। 

वर्ल्ड कप में दोनों ही टीमों का अब तक का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। जिससे कल का मुकाबला रोचक होने की उम्मीद की जा रही है। एक तरफ टीम इंडिया के लिए हर मैच में कोई एक नया खिलाड़ी हीरो बन कर उभर रहा है वहीं इंग्लैंड बैटिंग और फील्डिंग छोर पर मजबूत स्थिति में है। आपको बता दें महिला वर्ल्ड कप के शुरुआत के बाद से ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का इस टूर्नामेंट पर दबदबा रहा है। साल 2000 में एक बार न्यूजीलैंड ने खिताब अपने नाम किया था।

इधर एक अन्य खबर में बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप खेलने गई टीम इंडिया के हर एक खिलाड़ी के लिए 50-50 लाख रुपये इनाम की घोषणा की है। इसके अलावा टीम के सपोर्टिंग स्टाफ को भी 25-25 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।  

तोहफा:फाइनल से पहले मिताली सेना को गिफ्ट, BCCI देगा हर खिलाड़ी को 50 लाख का इनाम

INDvsENG WWC 17 : बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग- जानें कौन किस पर कितना भारी