फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटWWC 2017 FINAL: रेल मंत्रालय की तरफ से टीम की खिलाड़ियों को मिला ये खास तोहफा

WWC 2017 FINAL: रेल मंत्रालय की तरफ से टीम की खिलाड़ियों को मिला ये खास तोहफा

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज भारतीय विश्व कप टीम की उन महिला क्रिकेटरों के लिए समय से पूर्व पदोन्नति की घोषणा की जो रेलवे से जुड़ी हुई हैं। भारत की 15 सदस्यीय महिला टीम में से 10 खिलाड़ी रेलवे से जुड़ी...

WWC 2017 FINAL: रेल मंत्रालय की तरफ से टीम की खिलाड़ियों को मिला ये खास तोहफा
एजेंसी,नई दिल्लीSun, 23 Jul 2017 06:35 PM
ऐप पर पढ़ें

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज भारतीय विश्व कप टीम की उन महिला क्रिकेटरों के लिए समय से पूर्व पदोन्नति की घोषणा की जो रेलवे से जुड़ी हुई हैं। भारत की 15 सदस्यीय महिला टीम में से 10 खिलाड़ी रेलवे से जुड़ी हुई हैं जिसमें कप्तान मिताली राज और उप कप्तान हरमनप्रीत कौर भी शामिल हैं।

समय से पूर्व पदोन्नति के अलावा लड़कियों के लिये नकद पुरस्कार भी होंगे। रेलवे खेल प्रोमोशन बोर्ड(आरएसपीबी) की सचिव और खेल ईडी रेखा यादव ने कहा, "रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं भेजी हैं। उन्होंने रेलवे में शामिल महिला क्रिकेटरों के लिये समय से पूर्व पदोन्नति की घोषणा की जो अभी इंग्लैंड में हैं।" 

इसके अलावा उन्होंने कहा, "उनके लिये नकद पुरस्कार भी होंगे।"

मिताली और हरमनप्रीत के अलावा रेलवे से जुड़ी खिलाड़ी एकता बिष्ट, पूनम राउत, वेदा कृष्णमूर्ति, पूनम यादव, सुषमा वर्मा, मोना मेशराम, राजेश्वरी गायकवाड़ और नुजहत परवीन हैं।

LIVE महिला विश्व कप 2017 भारत बनाम इंग्लैंड: ENG ने दिया 229 रनों का लक्ष्य, झूलन ने लिए तीन विकेट

अरे वाह! धौनी ने फाइनल मैच से पहले महिला क्रिकेट टीम को दी ये खास सलाह, देखें वीडियो

TNPL 2017: पीली जर्सी पहनते ही रंग में लौटे धौनी, बरसाए छक्के पर छक्के

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें