फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट...तो अब सहवाग और पीटी उषा चुनेंगे खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्डी

...तो अब सहवाग और पीटी उषा चुनेंगे खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्डी

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग उस एक बड़ी कमेटी का हिस्सा बन गए हैं जो खेल रत्न अवॉर्ड और अर्जुन अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ियों का चुनाव करेगी। सहवाग के साथ अपने जमाने की दिग्गज एथलीट पीटी...

...तो अब सहवाग और पीटी उषा चुनेंगे खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्डी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 28 Jul 2017 06:37 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग उस एक बड़ी कमेटी का हिस्सा बन गए हैं जो खेल रत्न अवॉर्ड और अर्जुन अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ियों का चुनाव करेगी। सहवाग के साथ अपने जमाने की दिग्गज एथलीट पीटी उषा भी इस कमेटी का हिस्सा होंगी। दरअसल, सहवाग और पीटी उषा को इस साल खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार के चयन के लिए गठित 12 सदस्यीय समिति में शामिल किया गया है। 
      
इन दोनों के साथ रिटायर्ड जस्टिस सी. के. ठक्कर इस समिति के अध्यक्ष होंगे। इस साल के पुरस्कार विजेताओं का चयन करने के लिये समिति की तीन अगस्त को बैठक होगी।

INDvSL 1st TEST DAY 2: दूसरे दिन का खेल खत्म, 154 रन पर श्रीलंका की आधी टीम आउट, भारत को 446 रनों की बढ़त

लाजवाबः कालरा के शतक और कमलेश की गेंदबाजी के बूते इंडिया अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट में 334 रनों से रौंदा
      
समिति के अन्य सदस्यों में मुकुंद किलेकर (मुक्केबाजी), सुनील डबास (कबड्डी), एम आर मिश्रा (पत्रकार), एस कन्नन (पत्रकार), संजीव कुमार (पत्रकार), लता माधवी (परा एथलीट), अनिल खन्ना (खेल प्रशासक), इंजेती श्रीवास्तव (महानिदेशक साई) और राजवीर सिंह (संयुक्त सचिव खेल मंत्रालय) शामिल हैं।

बता दें कि देश को पीवी सिंधु, सायना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत और पी. कश्यप जैसे खिलाड़ी देने वाले कोच पुल्लेला गोपीचंद को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। गोपीचंद द्रोणाचार्य और ध्यानचंद अवॉर्ड की कमेटी में चुने गए हैं। गोपीचंद के साथ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बिलियर्ड्स प्लेअर पंकज अडवाणी को भी कमेटी का हिस्सा बनाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें