फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटचैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कपिल देव ने विराट को लेकर दिया ये बड़ा बयान

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कपिल देव ने विराट को लेकर दिया ये बड़ा बयान

महान क्रिकेटर कपिल देव का मानना है कि विराट कोहली एक जून से शुरू हो रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में फार्म में लौटेंगे और वह उनके मौजूदा खराब फार्म को लेकर कतई चिंतित नहीं हैं।  ...

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कपिल देव ने विराट को लेकर दिया ये बड़ा बयान
एजेंसी,मुंबईWed, 17 May 2017 09:13 PM
ऐप पर पढ़ें

महान क्रिकेटर कपिल देव का मानना है कि विराट कोहली एक जून से शुरू हो रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में फार्म में लौटेंगे और वह उनके मौजूदा खराब फार्म को लेकर कतई चिंतित नहीं हैं।
    
कपिल ने प्रेस ट्रस्ट से बातचीत में कहा, 'कोहली का मौजूदा फार्म चिंता का विषय नहीं है। मुझे उसकी काबिलियत पर भरोसा था। मुझे कोई कारण नहीं लगता कि वह फिर रन क्यो नहीं बनायेगा।'
    
उन्होंने कहा, 'वह टीम के लिये अहम खिलाड़ी है और अगर वह रन बनाने लगा तो सारी टीम प्रेरित होगी। यदि आपका कप्तान फार्म में होता है तो यह सबसे अच्छी बात है।'

हारने के बाद रोहित ने बल्लेबाजों को जमकर लताड़ा, कहा- टीम की सबसे खराब...

कोहली ने पिछले सेशन में 16 टेस्ट मैचों में 973 रन बनाये लेकिन आईपीएल में 10 मैचों में सिर्फ 308 रन बना सके। पिछली बार के चैंपियन भारत को पहला मैच 4 जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलना है। विश्व कप 1983 में भारत को खिताबी जीत दिलाने वाले कपिल ने डैथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमरा की तारीफ की । 

     
कपिल ने आगे कहा, 'जब मैंने पहली बार बुमरा को देखा तो मैने कभी नहीं सोचा था कि वह इतना आगे तक जायेगा। वह मानसिक रूप से काफी मजबूत है। जब आपका एक्शन साफ नहीं है तो इतनी सटीक लाइन और लैंग्थ से गेंद नहीं डाल सकते। वह काफी मजबूत गेंदबाज है। मैने जब उसे पहली बार वनडे मैच खेलते देखा था तबसे लेकर अब तक उसके लिये मेरे दिल में इज्जत काफी बढ गई है।


कपिल ने कहा, 'जब मैं इन खिलाड़ियों को देखता हूं तो मुझे नहीं लगता कि इनकी जगह कोई और ले सकता है। भुवनेश्वर कुमार बहुत अच्छा है। इसी तरह उमेश यादव और मोहम्मद शमी भी। आर अश्विन वापसी करेंगे और रविंद्र जडेजा भी। ये इस समय देश के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं।

फिर भड़के भज्जी: फर्स्ट क्लास में कम फीस को लेकर कुंबले से की शिकायत

उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी की टीम कागजों पर मजबूत लग रही है। उन्होंने कहा, 'कागजों पर टीम अच्छी लग रही है। मैं टीम को बेहतर जानता हूं और मैं कह सकता हूं कि भारतीय टीम मजबूत है।'
     
उन्होंने टीम में महेंद्र सिंह धौनी और युवराज सिंह की मौजूदगी का स्वागत करते हुए कहा कि उनका अनुभव काफी काम आयेगा। उन्होंने कहा, 'दोनों का युवा खिलाड़ी काफी सम्मान करते हैं। उन्हें अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करना होगा। हम जानते हैं कि ये 15 साल पुराने धौनी या युवराज नहीं है लेकिन उनका अनुभव काम आयेगा।'
     
भारत पाक मैच के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, भारतीय टीम कहीं बेहतर है और अच्छा क्रिकेट खेल रही है। दूसरी ओर पाकिस्तान के पास खोने के लिये कुछ नहीं है। कागजों पर हालांकि भारतीय टीम बेहतर है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें