फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvAUS U-19 वर्ल्ड कप: इंडिया ने जीता मैच, ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से हराया

INDvAUS U-19 वर्ल्ड कप: इंडिया ने जीता मैच, ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से हराया

आईसीसी अंडर 19 विश्वकप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया ने 100 रन से जीत हासिल की। पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में जीत की। टीम के ओपनर...

SPORTS
1/ 2SPORTS
under-19-world-cup-2018
2/ 2under-19-world-cup-2018
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,न्यूजीलैंडSun, 14 Jan 2018 01:46 PM
ऐप पर पढ़ें

आईसीसी अंडर 19 विश्वकप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया ने 100 रन से जीत हासिल की। पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में जीत की। टीम के ओपनर खिलाड़ी पृथ्वी ने 94 रन और मनजोत कालरा ने 86 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी ने 3-3 विकेट झटके। बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए पृथ्वी शॉ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

RECORD: ऋषभ पंत का तूफानी शतक, रोहित समेत इन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निश्चित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 328 रन बनाये। इसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 228 रन पर ऑल आउट हो गयी। भारत की ओर से पृथ्वी शॉ ने 100 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 94 रन बनाये। वहीं मनजोत ने 99 गेंदों का सामना करते हुए 86 रन बनाये। इस दौरान मनोजत ने 12 चौके और 1 छक्का जड़ा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जैक एडवर्ड ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 9 ओवर में 65 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं विल सदरलैंड ने 10 ओवर में 55 रन देकर 1 विकेट लिया।  

ब्लाइंड वर्ल्डकप: भारत ने 8 विकेट से मुकाबला, सेमीफाइनल में बनायी जगह

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जैक एडवर्ड ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 73 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का जड़ा। टीम के कप्तान जैसन सांघा 14 रन बनाकर आउट हुए। सांघा अभिषेक शर्मा की गेंद का शिकार बनें। जोनाथन मेर्लो ने 38 रन बनाये। विकेटकीपर बल्लेबाज बैक्टर हॉल्ट ने 39 रन बनाये। इनके अलावा मैक्स ब्रायन्ट 29 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कमलेश नागरकोटी ने 7 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने 1 मेडन ओवर भी फेंका। वहीं शिवम मावी ने 8.5 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट चटकाये। शिवम ने भी 1 मेडन ओवर निकाला। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें