फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटसुप्रीम कोर्ट का झटका: श्रीनिवासन-निरंजन को BCCI की स्पेशल मीटिंग में हिस्सा लेने से रोका

सुप्रीम कोर्ट का झटका: श्रीनिवासन-निरंजन को BCCI की स्पेशल मीटिंग में हिस्सा लेने से रोका

सुप्रीम कोर्ट ने बीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन और पूर्व उपाध्यक्ष निरंजन शाह

Sushmeeta.semwalलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 25 Jul 2017 07:03 AM

श्रीनिवासन-निरंजन को को BCCI की SGM में हिस्सा लेने से रोका

श्रीनिवासन-निरंजन को को BCCI की SGM में हिस्सा लेने से रोका1 / 2

सुप्रीम कोर्ट ने बीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन और पूर्व उपाध्यक्ष निरंजन शाह को 26 जुलाई को होने वाली स्पेशल जनरल मीटिंग (एसजीएम) में शामिल ना होने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एससीएम में सिर्फ स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन्स के अफसर ही शामिल होंगे। 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि देश में 'एक राज्य एक वोट' शायद अच्छा विचार न हो लेकिन इस पर बहस की जरूरत है। सभी स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन्स से सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 26 जुलाई को होने वाले स्पेशल जनरल मीटिंग में एसोसिएशन के सदस्य ही भाग ले सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मीटिंग में लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लागू करने पर चर्चा होगी।

इन 7 सुपरस्टार के कड़े संघर्ष की कहानी सुनकर आप भी करेंगे इनको सलाम

मिताली राज चुनी गई आईसीसी महिला विश्व कप टीम की कप्तान

न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने साथ ही कहा कि एसजीएम में लोढ़ा समिति की उन सिफारिशों को लागू किए जाने पर बातचीत हो जो अभी तक लागू नहीं की जा सकी हैं। सुप्रीम कोर्ट अगली सुनवाई में तय करेगा कि क्या अयोग्य करार दिया गया व्यक्ति राज्य की ओर से नामित सदस्य के तौर पर मीटिंग में भाग ले सकता है या नहीं? 

आगे पढ़ें पिछली मीटिंग में शामिल थे शाह और श्रीनिवासन

पिछली मीटिंग में शामिल थे शाह और श्रीनिवासन

पिछली मीटिंग में शामिल थे शाह और श्रीनिवासन2 / 2

श्रीनिवासन और शाह 7 मई और 26 जून को हुई बीसीसीआई की मीटिंग में शामिल हुए थे। जिसके बाद ही दोनों को कोर्ट की ओर से नोटिस जारी किए गए थे। इस मुद्दे पर दोनों से जवाब मांगते हुए कोर्ट ने कहा था कि अयोग्य घोषित किया गया कोई भी सदस्य मनोनीत सदस्य के रूप में भी इस तरह की बैठक में शामिल नहीं हो सकता।

बुरी खबर: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएगा ये सलामी बल्लेबाज

महिला विश्व कप 2017 SAD! सैलरी से लेकर ट्रेनिंग तक हर मामले में 'म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं...'