फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटबड़ा बयानः चैम्पियंस ट्रॉफी और आईपीएल-10 को लेकर रोहित बोले, दिक्कत नहीं...

बड़ा बयानः चैम्पियंस ट्रॉफी और आईपीएल-10 को लेकर रोहित बोले, दिक्कत नहीं...

आईपीएल) के 10वें सीजन में अपनी कप्तानी में टीम को तीसरा खिताब जिताने वाले रोहित का मानना है कि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने से चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के लिए ओपन करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं।...

Namita.shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,मुंबईTue, 23 May 2017 02:37 PM

आईपीएल और चैम्पियंस ट्रॉफी

आईपीएल और चैम्पियंस ट्रॉफी 1 / 2

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन में अपनी कप्तानी में टीम को तीसरा खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा का मानना है कि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने से आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के लिए ओपन करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। रोहित ने कहा कि दोनों ही फॉरमैट एकदम अलग-अलग हैं।

रोहित ने कहा, 'आईपीएल इंटरनेशनल क्रिकेट से बहुत अलग है। मैंने आईपीएल के शुरू होने से पहले ही बात की थी कि टीम को संतुलन देने के लिए मैं निचले क्रम में बल्लेबाजी करूंगा। मुझे ये समक्ष नहीं आता कि लोग दोनों परिस्थितियों की तुलना क्यों करते हैं।'

रोहित ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के लिए 17 मैचों में 333 रन बनाए और अब वो इंग्लैंड में भारत के लिए पारी का आगाज करने की तैयारियों में जुटे हैं।

'ये फाइनल मैच अब तक बेस्ट था'

'ये फाइनल मैच अब तक बेस्ट था'2 / 2

उन्होंने कहा, 'ये 10 सालों से हुआ है, खिलाड़ी आईपीएल खेलकर 50 ओवर के मैच या टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं। मुझे नहीं लगता कि इसमें अनुकूलित होना मुश्किल होगा।' ये पूछने कि उन्हें कौन सा खिताब सबसे ज्यादा पसंद आया तो उन्होंने मौजूदा खिताब को बेस्ट करार देते हुए कहा, 'मैं इनमें से एक को चुन नहीं सकता। लेकिन आईपीएल-10 का फाइनल मैच, मैंने जो मैच खेले हैं, उनमें बेस्ट रहा। मैं बहुत खुश हूं। किसी भी टीम ने इससे पहले तीन बार आईपीएल नहीं जीता है। ये बड़ी उपलब्धि है और हम इस आत्मविश्वास को बरकरार रखेंगे।'