फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 10: विराट को लेकर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान, कहा...

IPL 10: विराट को लेकर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान, कहा...

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली के आईपीएल के इस सीजन में किये गये खराब प्रदर्शन पर हैरानी जताते हुए कहा कि वह इस सीजन में बुरी तरह असफल रहें और कुछ भी ऐसा...

IPL 10: विराट को लेकर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान, कहा...
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 11 May 2017 06:03 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली के आईपीएल के इस सीजन में किये गये खराब प्रदर्शन पर हैरानी जताते हुए कहा कि वह इस सीजन में बुरी तरह असफल रहें और कुछ भी ऐसा नहीं कर सके जिसे याद रखा जा सके। 

बैंगलोर की टीम कप्तान विराट के अलावा विस्फोटक क्रिस गेल और एबी डीविलियर्स की मौजूदगी के बावजूद इस सीजन में बुरी तरह असफल रही है और अब तक 13 मैचों में उसे सिर्फ दो में ही जीत नसीब हुई है। बैंगलोर इस समय लिस्ट में अंतिम पायदान पर है और उसे अब रविवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अंतिम लीग मैच खेलना है।

IPL के 'फैंटास्टिक 4' खिलाड़ी: सेंचुरी से चूके, लेकिन जीता सभी का दिल
   
पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्ले से शानदार लय में चल रहे विराट ने आईपीएल में नौ पारियों में 27.77 के मामूली औसत से सिर्फ 250 रन जोड़े हैं। इसमें उनके नाम सिर्फ तीन अर्धशतक हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 64 रन रहा है।

पोटिंग ने विराट के इस लचर प्रदर्शन पर हैरानी जताते हुए कहा कि वह इस टूर्नामेंट में अब तक कुछ भी ऐसा नहीं कर सके जिससे युवा प्रेरित हो सके। पोटिंग ने विराट के अलावा ओपनर लोकेश राहुल की भी टीम में गैरमौजूदगी को खराब प्रदर्शन के लिये जिम्मेदार माना। 

पूर्व धुरंधर बल्लेबाज ने कहा, 'राहुल एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और उन्होंने पिछले कुछ समय में कई यादगार पारियां खेली हैं। उनका टीम में न होना भी टीम के खराब प्रदर्शन के पीछे अहम कारक है।'

पोटिंग ने कहा, 'विराट टीम के अहम बल्लेबाज हैं। उन्होंने पिछले सीजन में गजब का प्रदर्शन किया था और डीविलियर्स के साथ मिलकर अपनी टीम को फाइनल तक का सफर कराया था। विराट का बल्लेबाजी में असफल रहना बैंगलोर को बहुत भारी पड़ा।'

CHAMPIONS TROPHY: विराट की फॉर्म को लेकर कपिल देव का बड़ा बयान, बोले- सिर्फ उसी के दम...

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें