फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटPRACTICE MATCH: 17 साल के लड़के ने उड़ाई खतरनाक कीवी गेंदबाज की नींद

PRACTICE MATCH: 17 साल के लड़के ने उड़ाई खतरनाक कीवी गेंदबाज की नींद

पृथ्वी शॉ ने अपना खूब नाम कर लिया है। पृथ्वी की बल्लेबाजी के चर्चे भारत के बाहर भी होने लगे हैं। न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पृथ्वी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि इसका फ्यूचर ब्राइट

Namitaलाइव हिन्दुस्तान टीम,मुंबईWed, 18 Oct 2017 04:01 PM

शॉ ने उड़ाई बोल्ट की नींद

शॉ ने उड़ाई बोल्ट की नींद1 / 3

17 साल की उम्र में ही पृथ्वी शॉ ने अपना खूब नाम कर लिया है। पृथ्वी की बल्लेबाजी के चर्चे भारत के बाहर भी होने लगे हैं। न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पृथ्वी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि इसका फ्यूचर ब्राइट है।

पृथ्वी ने बोर्ड प्रेसिडेंट-11 की ओर से मंगलवार को 66 रन की पारी खेली जिससे टीम ने पहले प्रैक्टिस मैच में न्यूजीलैंड को 30 रन से हराया। बोल्ट ने मैच के बाद कहा, 'मैंने सुना कि वो 17 साल का है, मुझे इस पर विश्वास नहीं हुआ। वो काफी अच्छा खेला। मुझे लगता है कि शुरू में गेंद अच्छी स्विंग हो रही थी और ऐसा नहीं लगा कि वो इससे परेशान है।'

उन्होंने कहा, 'वो शायद उन कई खिलाडि़यों में शामिल है जिनका फ्यूचर ब्राइट है, अगर सभी चीजें सही रही तो। लेकिन पहली बार देखकर उससे काफी प्रभावित हूं।' मैच में पांच विकेट चटकाने वाले बोल्ट ने कहा कि मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाना निराशाजनक है। इस तेज गेंदबाज ने कहा, 'यहां के हालात से दोबारा सामंजस्य बैठाना संतोषजनक है। दोपहर बाद काफी ज्यादा गर्मी नहीं थी लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाना निराशाजनक है।'

हार्दिक पांड्या के साथ ऐसा क्या हुआ कि दे दी पूरी टीम को धमकी, कहा 'बदला लूंगा'

OMG! युवी & फैमिली के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज, भाभी आकांक्षा ने लगाए गंभीर आरोप

आगे की स्लाइड में जानें टीम इंडिया पर दबाव बनाने को लेकर बोल्ट ने क्या कुछ कहा...

'ऐसे बनाया जा सकता है भारत पर दबाव'

'ऐसे बनाया जा सकता है भारत पर दबाव'2 / 3

बोल्ट ने कहा कि पारी की शुरुआत में विकेट हासिल करना महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने कहा, 'अगर आप पहले पावर प्ले में दो या तीन विकेट हासिल कर लेते हो तो इससे विरोधी टीम पर दबाव डाला जा सकता है और मैच में दबदबा बनाया जा सकता है। लेकिन वे अच्छा खेले।' इस तेज गेंदबाज ने कहा कि अच्छी टीमों के खिलाफ खेलते हुए गलती की गुंजाइश काफी कम होती है।

उन्होंने कहा, 'ये हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती है कि काफी अच्छी फॉर्म में चल रही टीम को हराकर उलटफेर करें। आपको हमेशा सटीक होना होगा, गलती की गुंजाइश काफी कम है। बल्लेबाज काफी प्रतिभावान हैं, वे बाउंड्री लगाना पसंद करते हैं और वे आपकी सबसे अच्छी गेंदों पर भी बाउंड्री लगाने में सक्षम हैं। इसलिए सटीकता होनी चाहिए।'

आगे की स्लाइड में जानें मैच के हीरो रहे कर्ण शर्मा ने क्या कुछ कहा...

'पिछली बातें भुला चुका हूं'

'पिछली बातें भुला चुका हूं'3 / 3

मैच में 46 रन देकर एक विकेट चटकाने वाले लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने कहा कि उनके लिए टीम की जीत अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, 'मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं और विकेट भी हासिल कर रहा हूं। ये महत्वपूर्ण है कि टीम जीत रही है।' ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 में टेस्ट खेलने वाले कर्ण का मानना है कि उन्होंने अपनी गलतियों से सीखा है। उन्होंने कहा, 'एडिलेड टेस्ट में खेलना अतीत की बात है। व्यक्ति अपनी गलतियों से सीखता है और मैं अपनी गेंदबाजी पर काम करने और विविधता लाने की कोशिश कर रहा हूं। पिछले दो साल में मेरे अंदर काफी बदलाव (गेंदबाज के रूप में) आया है और मैंने (नरेंद्र) हिरवानी तथा अन्य कोचों से बात की।' इस बीच ग्रोइन में चोट लगा बैठे न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर टॉम एस्टल का अगले 24 घंटे में आकलन किया जाएगा।