फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटमहिला क्रिकट टीम से मिले पीएम मोदी, कहा- देश के 125 करोड़ लोगों ने ली हार की जिम्मेवारी और ये है बड़ी जीत

महिला क्रिकट टीम से मिले पीएम मोदी, कहा- देश के 125 करोड़ लोगों ने ली हार की जिम्मेवारी और ये है बड़ी जीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की और खिलाड़ियों को बताया कि उन्होंने देश की बेटियों की तरह भारत को गौरवान्वित किया। टीम महिला विश्व कप में भाग लेने के...

Shivendu.shekharलाइव हिन्दुस्तान एजेंसी,दिल्ली Fri, 28 Jul 2017 12:43 PM

महिला क्रिकट टीम से मिले पीएम मोदी, कप्तान स्मृति से मिलते पीएम मोदी

महिला क्रिकट टीम से मिले पीएम मोदी, कप्तान स्मृति से मिलते पीएम मोदी1 / 14

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की और खिलाड़ियों को बताया कि उन्होंने देश की बेटियों की तरह भारत को गौरवान्वित किया।

टीम महिला विश्व कप में भाग लेने के बाद स्वदेश लौटी है जिसमें भारत को फाइनल में इंग्लैंड से हार मिली थी। मोदी ने फाइनल मैच से पहले टीम और खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुए कई ट्वीट किए थे। उन्होंने मैच के बाद भी टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए तुरंत ट्वीट किया था।

अगली स्लाइड में देखें अन्य खिलाड़ियों के साथ पीेएम मोदी की मुलाकात... 

लाजवाबः कालरा के शतक और कमलेश की गेंदबाजी के बूते इंडिया अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट में 334 रनों से रौंदा
 

हरमनप्रीत कौर से मिलते प्रधानमंत्री...

हरमनप्रीत कौर से मिलते प्रधानमंत्री... 2 / 14

प्रधानमंत्री कायार्लय के अनुसार इस मुलाकात के दौरान खिलाड़ियों ने कहा कि उन्होंने पहली बार महिला क्रिकेट टीम के लिये प्रधानमंत्री की ट्वीट देखी। प्रधानमंत्री कायार्लय के बयान के मुताबिक उन्होंने कहा कि उन्हें यह बात जानकर गर्व और खुशी होने के अलावा प्रेरणा मिली कि प्रधानमंत्री उनके खेल पर नजर लगाये हैं।

...तो अब सहवाग और पीटी उषा चुनेंगे खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्डी

प्रधानमंत्री से मिलतीं दीप्ति शर्मा

प्रधानमंत्री से मिलतीं दीप्ति शर्मा3 / 14

इसके मुताबिक दबाव झेलने के संबंध में खिलाड़ियों के सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि योग उन्हें मानसिक और शारीरिक संतुलन बनाए रखने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि योग करने से अनासक्ति हासिल करने में मदद मिलती है।

VIDEO: गॉल टेस्ट में अभिनव मुकुंद और साहा की शानदार फील्डिंग, थरंगा-डिकवेला को लौटाया पैवेलियन

झूलन गोस्वामी को पीएम ने विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी कहा था...

झूलन गोस्वामी को पीएम ने विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी कहा था... 4 / 14

इस बयान के अनुसार प्रधानमंत्री ने खिलाडि़यों से कहा कि वे 'हारी' नहीं है बल्कि 125 करोड़ भारतीयों ने फाइनल में अपने कंधों पर हार की जिम्मेदारी ली और यह एक तरह से बड़ी जीत है।

उन्होंने कहा कि भारत की बेटियों ने कई अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में देश को गौरवान्वित किया है और समाज को महिलाओं की विभिन्न क्षेत्रों में मिलने वाली प्रगति से फायदा मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों को हस्ताक्षर किया हुआ क्रिकेट बल्ला भी पेश किया।

INDvSL 1st TEST DAY 3: श्रीलंका को सातवां झटका, कप्तान हेराथ हुए जडेजा के शिकार

प्रधानमंत्री ने सभी खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग ट्वीट भी किए...

प्रधानमंत्री ने सभी खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग ट्वीट भी किए... 5 / 14

महिला क्रिकेट टीम की सभी खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री पूरी गर्मजोशी से मिले। ट्विटर पर टीम इंडिया की खिलाडी मानसी जोशी की मुलाकात को बेहद ही फलदायक बताया। इससे पहले महिला वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच के पहले भी पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों के लिए बधाई ट्वीट लिखा था। 

INDvSL 1st TEST DAY 3: श्रीलंका को सातवां झटका, कप्तान हेराथ हुए जडेजा के शिकार

मोना मेशराम की बल्लेबाजी को बताया कईयों के लिए प्रेरणा...

मोना मेशराम की बल्लेबाजी को बताया कईयों के लिए प्रेरणा... 6 / 14

ट्विटर पर मोना के साथ तस्वीर शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, "जानी-मानी खिलाडी़ मोनामेशराम से मुलाकात हुई। जिनकी बल्लेबाजी से कईयों के लिए प्रेरणा है।" 

मुरलीधरन ने दिया श्रीलंकाई टीम को लेकर ये बड़ा बयान

नुजहत परवीन से मुस्कुराते हुए मुलाकात करते पीएम

नुजहत परवीन से मुस्कुराते हुए मुलाकात करते पीएम7 / 14

प्रधानमंत्री ने नुजहत से मुलाकात को एक अच्छी मुलाकात कहा।

INDvSL 1st TEST DAY 3: लंच तक श्रीलंका का स्कोर 289/8, जडेजा ने दो और पंड्या ने एक विकेट अपने नाम किया 

पूनम के योगदान को अतुलनिय बताया...

पूनम के योगदान को अतुलनिय बताया... 8 / 14

ट्विटर पर शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, "पूनम राउत से मिलकर खुशी हुई, उन्होंने पूरे वर्ल्ड कप के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया। टीम के लिए उनका योगदान अतुलनिय है।" 

शानदारः अपने डेब्यू मैच में ही पंड्या ने किया ये रिकॉर्ड अपने नाम, सचिन और सहवाग भी नहीं कर सके थे कारनामा

एकता बिष्ट के साथ पीएम...

एकता बिष्ट के साथ पीएम... 9 / 14

"एकता बिष्ट से मुलाकात बहुत शानदार थी, उन्होंने खुद के बॉलिंग स्किल को बहुत निखारा है।" 

लाजवाबः कालरा के शतक और कमलेश की गेंदबाजी के बूते इंडिया अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट में 334 रनों से रौंदा

राजेश्वरी गायकवाड़ से मिलते पीएम...

राजेश्वरी गायकवाड़ से मिलते पीएम... 10 / 14

"वर्ल्ड कप में राजेश्वरी गायकवाड़ की लगातार अच्छी बॉलिंग की तारीफ करनी होगी। मिल कर अच्छा लगा।" 

वाह! महिला खिलाड़ियों पर रेल मंत्री ने दिया ये बयान, बोले- 'देवियों की तरह...'

 

शिखा को बताया बेहतरीन खिलाड़ी...

शिखा को बताया बेहतरीन खिलाड़ी... 11 / 14

"शिखा पांडे एक बेहतरीन खिलाडी़ हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया और देश को गर्व है।" 

जुनूनः अश्विन के वीडियोे देख कर बॉलिंग सीखने वाली दीप्ति को यूपी सरकार से अब भी नौकरी या इनाम के घोषणा की उम्मीद

 

विकेटकीपर सुषमा वर्मा से मुलाकात...

विकेटकीपर सुषमा वर्मा से मुलाकात... 12 / 14

"सुषमा वर्मा एक भरोसेमंद विकेट कीपर और शानदार खिलाडी़ हैं।" 

SPORTS UPDATE: पढ़ें क्रिकेट और अन्य खेल की 10 बड़ी खबरें

वेदा कृष्णा मूर्ति

वेदा कृष्णा मूर्ति13 / 14

"आपसे मिलकर अच्छा लगा वेदाकृष्णमूर्ति। इसी दृढ़ निश्चय और लगन के साथ खेलते रहो" 

शानादारः पीवी सिंधु बनीं आंध्र प्रदेश में डिप्टी कलेक्टर, मुख्यमंत्री ने खुद सौंपा नियुक्ति पत्र

शानदार खिलाड़ी हरमनप्रीत...

शानदार खिलाड़ी हरमनप्रीत... 14 / 14

"हरमनप्रीत को उनकी यादगार पारी के लिए मुबारकबाद दी और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।" 

WOW! सचिन के बेटे अर्जुन को बॉलिंग करते देखना चाहते हैं मैकग्रा