फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटटीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका दौरे को कोहली के लिए बताया बड़ी चुनौती

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका दौरे को कोहली के लिए बताया बड़ी चुनौती

पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने मंगलवार को कोलकाता में कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम की असली परीक्षा दक्षिण अफ्रीका के दो महीने के लंबे दौरे के दौरान होगी। भारत अभी श्रीलंका की मेजबानी कर रहा है जिसे...

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका दौरे को कोहली के लिए बताया बड़ी चुनौती
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Nov 2017 10:55 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने मंगलवार को कोलकाता में कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम की असली परीक्षा दक्षिण अफ्रीका के दो महीने के लंबे दौरे के दौरान होगी। भारत अभी श्रीलंका की मेजबानी कर रहा है जिसे उसने इस साल के शुरू में सभी प्रारूपों में हराया था। 

अजहर ने पहले जगमोहन डालमिया सम्मेलन से इतर पत्रकारों से कहा, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज चुनौतीपूर्ण होगी लेकिन भारत की वास्तविक परीक्षा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगी। भारत को श्रीलंका सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर जाना है जहां उसे अगले साल जनवरी-फरवरी में तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं। 

अजहर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, वह बेजोड़ है। जिस तरह से वह आगे बढ़कर नेतत्व करता है उसे देखकर अच्छा लगता है।  

संबंधित खबरें -

धौनी के समर्थन में बोले शास्त्री, आलोचकों को दिया करारा जवाब   

INDvSL:श्रीलंका के खिलाफ दमदार प्रदर्शन कर जडेजा सुधार सकते हैं रैकिंग

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें