फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट IPL-10: सुपर फ्लॉप हो गई बैंगलोर की त्रिमूर्ति गेल-विराट-डीविलियर्स

IPL-10: सुपर फ्लॉप हो गई बैंगलोर की त्रिमूर्ति गेल-विराट-डीविलियर्स

दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार क्रिस गेल, विराट कोहली और एबी डीविलियर्स की त्रिमूर्ति आईपीएल 10 में सुपर फ्लाप हो गई।             रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर...

 IPL-10: सुपर फ्लॉप हो गई बैंगलोर की त्रिमूर्ति गेल-विराट-डीविलियर्स
एजेंसी,बेंगलुरुSun, 07 May 2017 10:11 PM
ऐप पर पढ़ें

दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार क्रिस गेल, विराट कोहली और एबी डीविलियर्स की त्रिमूर्ति आईपीएल 10 में सुपर फ्लाप हो गई।
           
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ये तीन विस्फोटक बल्लेबाज कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ दर्शकों को निराश कर गये। गेल का खाता नहीं खुला, कप्तान विराट ने 9 गेंदों में 5 रन बनाए जबकि डीविलियर्स ने 8 गेंदों में 10 रन बनाये। यह लगातार दूसरा मैच है जिसमें बैंगलोर त्रिमूर्ति बुरी तरह फ्लाप हुई है।

IPL Record: मलिंगा का कमाल, बने पहले खिलाड़ी जिन्होंने... 
          
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में भी गेल खाता नहीं खोल पाये थे, विराट ने 8 गेंदों में 6 रन बनाये थे और डीविलियर्स 11 गेंदों में 10 रन ही बना सके थे। इस त्रिमूर्ति ने कोलकाता के खिलाफ कुल 15 रन बनाये जो तीनों का कुल मिलाकर सबसे कम स्कोर है। पिछले मैच में तीनों ने कुल 16 रन बनाये थे। 
          
20-20 में 10000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज गेल आईपीएल के इस सेशन में 32, 6, 22, 77, 7, 8, 0 और 0 ही रन बना पाये हैं। डीविलियर्स ने पहले मैच में नाबाद 82 रन बनाने के अलावा अगले मैचों में 19, 29, 8, 5, 3, 43, 10 और 10 के स्कोर बनाये हैं। विराट ने 6, 62, 28, 64, 0,10, 55, 20, 6 और पांच के स्कोर बनाये हैं।

IPL10: MI से हार के बाद DD के कप्तान जहीर ने अगले मैच की बताई रणनीति

आईपीएल 10 में पिछले साल का रनरअप बैंगलोर के निराशाजनक प्रदर्शन में इस त्रिमूर्ति के सुपर फ्लाप प्रदर्शन का सबसे ज्यादा योगदान रहा है। इस सेशन में विराट ने 9 मैचों में 250 रन , डीविलियर्स ने 9 मैचों में 216 रन और गेल ने 8 मैचों में 152 रन बनाये हैं। 

विराट ने पिछले सेशन में 16 मैचों में 973 रन, डीविलियर्स ने 16 मैचों में 687 रन और गेल ने 10 मैचों में 227 रन बनाये थे लेकिन टीम विराट और डीविलियर्स के दम पर फाइनल तक पहुंच गयी थी।
            
20-20 में इन बल्लेबाजों का यदि ओवरआल प्रदर्शन देखा जाये तो गेल ने 294 मैचों में 10089 रन, विराट ने 218 मैचों में 6763 रन और डीविलियर्स ने 227 मैचों में 5695 रन बनाये हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें