फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटदांबुला में टीम इंडियाः विराट, रोहित और पांड्या के हाथ में दिखा फूल और धौनी के हाथ में आइसक्रीम

दांबुला में टीम इंडियाः विराट, रोहित और पांड्या के हाथ में दिखा फूल और धौनी के हाथ में आइसक्रीम

टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया अब वनडे मोड में आ गई है। विराट कोहली की अग

Namitaलाइव हिन्दुस्तान टीम,दांबुलाFri, 18 Aug 2017 01:44 PM

फूल देकर हुआ विराट एंड कंपनी का स्वागत

फूल देकर हुआ विराट एंड कंपनी का स्वागत1 / 2

टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया अब वनडे मोड में आ गई है। विराट कोहली की अगुवाई में पहले वनडे के लिए भारतीय टीम गुरुवार को दांबुला पहुंची। टीम का पारंपरिक तरीके से स्वागत हुआ। इंडियन क्रिकेट टीम के आधिकारिक पेज से कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं।

टीम होटल जब पहुंची तो उनका स्वागत फूल देकर किया गया था। विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के हाथ में स्वागत के फूल नजर आए तो धौनी के हाथ में आइसक्रीम। इसके अलावा विराट, रोहित और हार्दिक जहां सफेद टी-शर्ट में दिखे तो वहीं धौनी रेड टी-शर्ट पहने हुए थे।

 

At Dambulla for the ODIs now, another beautiful location. 😊🔝

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

टीम इंडिया यहां बढ़े हुए मनोबल के साथ पहुंची है। टेस्ट से इतर भारत को वनडे सीरीज में मेजबान टीम से सावधान रहना होगा क्योंकि श्रीलंकाई टीम में एंजेलो मैथ्यूज, उपुल तरंगा, तिषारा परेरा और निरोशन डिकवेला जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं जबकि तेज गेंदबाज लसित मलिंगा की वापसी से टीम को मजबूती मिली है।

INDIA TOUR: वनडे और टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा, चोटिल स्टार्क बाहर

धौनी का दम! ODI की जड़ेंगे ट्रिपल सेंचुरी, निशाने पर होंगे कई RECORDS

आगे की स्लाइड में देखें तस्वीरें और जानें कौन सा मैच कब खेला जाना है...

20 अगस्त से 3 सितंबर के बीच होगी वनडे सीरीज

20 अगस्त से 3 सितंबर के बीच होगी वनडे सीरीज2 / 2

भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच 20 अगस्त को दांबुला में खेला जाना है। दूसरा मैच 24 अगस्त को पल्लेकल में, तीसरा 27 अगस्त को पल्लेकल में ही, चौथा कोलंबो में 31 अगस्त और सीरीज का आखिरी मैच 3 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा। इकलौता टी-20 मैच 6 सितंबर को कोलंबो में ही खेला जाना है। इसके बाद टीम इंडिया स्वदेश लौटेगी, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे और दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है।

 

#TravelLog 🚍

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on

 

#TeamIndia members arrive for the 1st ODI vs Sri Lanka at Dambulla #SLvIND

A post shared by Team India (@indiancricketteam) on

 

So in dambulla for the first odi 💥 Such beauty Sri Lanka got 😍

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on

 

#RohitSharma arrives at Dambulla for 1st #ODI vs Sri Lanka!👍👍

A post shared by Rohit Sharma Fans (@rohitsharma.fc) on