फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvSL 2nd TEST: जानें मैच से जुड़े खास स्टैट्स और ट्रिविया, ऐसा हो सकता है दोनों टीमों का प्लेइंग-11

INDvSL 2nd TEST: जानें मैच से जुड़े खास स्टैट्स और ट्रिविया, ऐसा हो सकता है दोनों टीमों का प्लेइंग-11

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कोलंबो में गुरुवार से खेला जाना

Namitaलाइव हिन्दुस्तान टीम,कोलंबोThu, 03 Aug 2017 06:33 AM

पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-113 / 4

कोलंबो के एसएससी ग्राउंड पर ये मैच खेला जाना है। पिच पर कुछ डेड ग्रास नजर आ रही है। गॉल के मुकाबले एसएससी की पिच थोड़ी ज्यादा सूखी हुई होगी। पिच बल्लेबाजों की मददगार होगी। हाल ही में इस मैदान पर खेले गए टेस्ट में पांच सेंचुरी पड़ी थी। मैच के दौरान हल्की फुल्की बारिश की आशंका भी है। 

संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतः के.एल. राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, रिद्धिमान साहा, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी।

श्रीलंकाः उपुल थरंगा, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, एंजलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, धनंजय डिसिल्वा, दिलरुवान परेरा, रंगना हेराथ, मलिंदा पुष्पकुमारा, नुवान प्रदीप।

आगे की स्लाइड में जानें मैच से जुड़े कुछ खास स्टैट्स और ट्रिविया...
 

स्टैट्स और ट्रिविया...

स्टैट्स और ट्रिविया...4 / 4

- ये मैच चेतेश्वर पुजारा का 50वां टेस्ट मैच होगा। श्रीलंका दौरा उनके लिए हमेशा खास साबित हुआ है। 2015 में इसी मैदान पर पुजारा ने नॉटआउट 145 रनों की पारी खेली थी। पिछले मैच में उन्होंने 153 रनों की पारी खेली थी।

- आर अश्विन अगर इस मैच में 50 रन और बना लेते हैं, तो टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लेंगे। 

- विराट कोहली ने पिछले मैच में दूसरी पारी में सेंचुरी जड़ी थी। कप्तान के तौर पर ये विराट की 10वीं टेस्ट सेंचुरी थी। वो अब इस मामले में भारतीय कप्तानों में बस सुनील गावस्कर से पीछे हैं, गावस्कर ने कप्तान के तौर पर भारत के लिए 11 सेंचुरी जड़ी हैं। अगर विराट सेंचुरी जड़ते हैं, तो वो सुनील गावस्कर की बराबरी कर लेंगे। गावस्कर ने 74 पारियों में ये कारनामा किया था और विराट 44 पारियों में 10 सेंचुरी जड़ चुके हैं।