फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvSL: 1st ODI में प्लेइंग-11 में हो सकते हैं कुछ सरप्राइज, ऐसी होगी पिच और जानें मैच से जुड़े खास स्टैट्स-ट्रिविया

INDvSL: 1st ODI में प्लेइंग-11 में हो सकते हैं कुछ सरप्राइज, ऐसी होगी पिच और जानें मैच से जुड़े खास स्टैट्स-ट्रिविया

भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला वनडे आज दांबुला में खेला जाना है। टीम इंडिया

Namitaलाइव हिन्दुस्तान टीम,दांबुलाSun, 20 Aug 2017 10:19 AM

भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज का आगाज आज

भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज का आगाज आज1 / 3

भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला वनडे आज दांबुला में खेला जाना है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहले ही इशारा कर चुके हैं कि प्लेइंग इलेवन में कुछ सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में क्लीन-स्वीप किया लेकिन वनडे में उनके लिए चुनौती आसान नहीं होगी। श्रीलंका ने चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को हराकर सबको चौंकाया था।

रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करके जिस तरह से श्रीलंका ने भारत को 8 जून को हराया था, उसका जख्म अभी भरा नहीं है। हालांकि इसके बाद श्रीलंकाई टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में ये कह पाना मुश्किल होगा कि दोनों में से किस टीम का पलड़ा फिलहाल भारी है।

ENGvWI: डे-नाइट टेस्ट में वेस्टइंडीज की शर्मनाक हार, ब्रॉड ने तोड़ा बॉथम का रिकॉर्ड

INDvSL: कैप्टन विराट ने कहा- 'किसी की जगह की गारंटी नहीं...'

आगे की स्लाइड में जानें क्यों ये सीरीज धौनी के फ्यूचर के लिए बहुत अहम होगी...

धौनी के लिए अहम सीरीज

धौनी के लिए अहम सीरीज2 / 3

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के लिए ये सीरीज बहुत अहम होगी। धौनी को चीफ सिलेक्टर एम.एस.के. प्रसाद भी अल्टीमेटम दे चुके हैं, कि अगर धौनी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है तो टीम को उनके विकल्प की तलाश शुरू करनी होगी। धौनी का पिछले कुछ समय में प्रदर्शन मिला-जुला रहा है, ऐसे में उन पर रन बनाने का दबाव होगा। कप्तान विराट कोहली अच्छी फॉर्म में हैं।

आगे की स्लाइड में जानें कैसा होगी पिच, मैच के खास स्टैट्स और ट्रिविया और साथ ही प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन...

 

The cut, leave, drive, slog, upper cut, pull - @mahi7781 batting session #SLvIND

A post shared by Team India (@indiancricketteam) on

संभावित प्लेइंग-11 में रहाणे को जगह नहीं

संभावित प्लेइंग-11 में रहाणे को जगह नहीं3 / 3

दांबुला की पिच पिछले एक साल में काफी फ्लैट हुई है। 300 का स्कोर इस पिच के लिए अच्छा माना जा सकता है। वहीं अगर मौसम की बात करें तो बादल तो रहेंगे लेकिन बारिश की कोई खास आशंका नहीं है।

श्रीलंका को 2019 वर्ल्ड कप में ऑटोमैटिक क्वॉलिफिकेशन के लिए कम से कम दो वनडे मैच जीतने होंगे।
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने पिछले 18 में से 14 वनडे मैच जीते हैं।
2017 में धौनी के बल्ले से 64.33 की औसत से और 86 के स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं।

संभावित प्लेइंग-11

भारतः रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धौनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

श्रीलंकाः निरोशन डिकवेला, दनुष्का गुणातिलाका, कुसल मेंडिस, उपुल थरंगा, एंजलो मैथ्यूज, चमारा कापूगेदारा, वनिंदु हसरंगा, तिसारा परेरा, अकीला धनंजय, लसिथ मलिंगा, दुषमंता चमीरा।