फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटलाजवाबः कालरा के शतक और कमलेश की गेंदबाजी के बूते इंडिया अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट में 334 रनों से रौंदा

लाजवाबः कालरा के शतक और कमलेश की गेंदबाजी के बूते इंडिया अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट में 334 रनों से रौंदा

मनजोत कालरा के शतक और कमलेश नागरकोटी के कुल दस विकेट की मदद से भारत ने पहले चार दिवसीय टेस्ट में इंग्लैंड की अंडर 19 टीम को 334 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर भारत के लिये...

लाजवाबः कालरा के शतक और कमलेश की गेंदबाजी के बूते इंडिया अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट में 334 रनों से रौंदा
लाइव हिन्दुस्तान एजेंसी,दिल्लीThu, 27 Jul 2017 05:54 PM
ऐप पर पढ़ें

मनजोत कालरा के शतक और कमलेश नागरकोटी के कुल दस विकेट की मदद से भारत ने पहले चार दिवसीय टेस्ट में इंग्लैंड की अंडर 19 टीम को 334 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर भारत के लिये हार्विक देसाई(89) और मनजोत (122) ने उम्दा पारियां खेलीं। भारत ने पहली पारी में 519 रन बनाये। पृथ्वी शाह ने 86 और रियान पराग दास ने 68 रन बनाये।

इंग्लैंड के लिये जोश टंग, हेनरी ब्रूक्स और अमार विरदी ने तीन-तीन विकेट लिये। जवाब में इंग्लैंड की टीम 54.2 ओवर में 195 रन पर आउट हो गई। नागरकोटी ने पांच और शिवम मावी ने चार विकेट लिये। विल जैक ने सर्वाधिक 46 रन बनाये जबकि कप्तान मैक्स होल्डन ने 32 और रियान पटेल ने 38 रन का योगदान दिया। 

भारत ने दूसरी पारी छह विकेट पर 173 रन पर घोषित की जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 163 रन पर आउट हो गई।

आपको बता दें कि इंडिया अंडर-19 टीम दो चार दिवसीय टेस्ट और 5 वनडे मैचों के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई है। जिसका पहला टेस्ट खत्म हो गया है। टेस्ट टीम की कप्तानी हिमांशु राणा को सौंपी गई है जबकि 5 वनडे मैचों की कप्तानी 17 साल के पृथ्वी शाह को हाथों में सौंपी गई है।  

LIVE INDvSL 1st TEST DAY 2: दूसरे दिन का खेल खत्म, 154 रन पर श्रीलंका की आधी टीम आउट, भारत को 446 रनों की बढ़त

शानदारः अपने डेब्यू मैच में ही पंड्या ने किया ये रिकॉर्ड अपने नाम, सचिन और सहवाग भी नहीं कर सके थे कारनामा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें