फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट INCREDIBLE: 35 ओवर के मैच में रिकॉर्ड 40 छक्के, 9 चौके की मदद से इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बना डाले 307 रन

INCREDIBLE: 35 ओवर के मैच में रिकॉर्ड 40 छक्के, 9 चौके की मदद से इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बना डाले 307 रन

क्रिकेट में रिकॉर्ड्स बनने-टूटने का दौर चलता रहता है। कभी-कभी इसमें ऐसे रिकॉर्ड बन जाते हैँ जो

Guest2नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 17 Oct 2017 02:24 PM

35 ओवर के मैच में रिकॉर्ड 40 छक्के, 9 चौके की मदद से इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बना दिए 307 रन

 35 ओवर के मैच में रिकॉर्ड 40 छक्के, 9 चौके की मदद से इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बना दिए 307 रन 1 / 2

क्रिकेट में रिकॉर्ड्स बनने-टूटने का दौर चलता रहता है। कभी-कभी इसमें ऐसे रिकॉर्ड बन जाते हैँ जो सोचने में असंभव लगते हैं। एक ऐसा रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिला।

इसमें 35 ओवर के मैच में रनों का अंबार लग गया। ग्रेड बी के एक क्लब क्रिकेटर जोश डंस्टन ने तिहरा शतक ठोककर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला। मुकाबला वेस्ट ऑगस्टा और सेंट्रल स्टर्लिंग के बीच हुआ था। वेस्ट ऑगस्टा के बल्लेबाज जोश डंस्टन ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 307 रनों की नाबाद पारी खेली।

हैरानी वाली बात यह थी वेस्ट ऑगस्टा की पूरी टीम का स्कोर 354 रन रहा। 354 रन में 307 रन डंस्टन ने बनाए थे। उनकी इस पारी में उनके बल्ले से 40 छक्के निकले। इसका मतलब 307 में से 240 रन तो छक्के से ही आए हैं, इसके अलावा 36 रन चौके से आए। कुल 276 रन बाउंड्री से आए।

अपनी टीम की तरफ से तीसरे नंबर पर खेलते हुए डंस्टन ने मैदान पर आते ही तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए।  डंस्टन को छोड़कर वेस्टर्न ऑगस्टा के ज्यादातर बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके।


अगली स्लाइड में देखें  भारत के किस खिलाड़ी ने किया है टी-20 में यह कारनामा 

भारत का खिलाड़ी भी कर चुका है कारनामा

भारत का खिलाड़ी भी कर चुका है कारनामा2 / 2

भारत के मोहित अहलावत ने टी-20 मैच में एक ऐसी ही धमाकेदार पारी खेली थी। 21 साल के क्रिकेटर ने ट्रिपल सेंचुरी लगाकर सभी का ध्यान आकर्षित किया था।

दिल्ली रणजी टीम का हिस्सा रह चुके 21 साल के मोहित ने फरवरी 2017 में दिल्ली में हुए एक लोकल टूर्नामेंट फ़्रेंड्स प्रीमियर लीग में मोहित ने सिर्फ़ 72 गेंदों पर नाबाद 300 रन ठोक डाले थे।  इस पारी में उन्‍होंने 39 छक्के और 14 चौके लगाए यानी छक्कों के सहारे उन्‍होंने 234 रन और चौके के सहारे 56 रन बनाए थे।