फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटचैम्पियंस ट्रॉफी 2017: ये है 8 देशों की टीम, पढ़ें पूरे मैच का Schedule

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: ये है 8 देशों की टीम, पढ़ें पूरे मैच का Schedule

क्रिकेट फैन्स को जिसका बेसब्री से इंतजार था, वो समय आ ही गया। दरअसल, 1 जून से 8 जून तक इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 8 देशों ने अपनी टीमों की घोषणा की है।

Sushmeeta.semwalलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 25 May 2017 07:35 PM

भारत के कैप्टन विराट कोहली

भारत के कैप्टन विराट कोहली1 / 8

क्रिकेट फैन्स को जिसका बेसब्री से इंतजार था, वो समय आ ही गया। दरअसल, 1 जून से 8 जून तक इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 8 देशों ने अपनी टीमों की घोषणा की है। इसमें पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं। 

पढ़ें भारत समेत बाकी देशों से कौन-कौन खेलेगा और क्या है मैच शेड्यूल

किस ग्रुप में कौनसी टीम
ग्रुप ए : ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड।
ग्रुप बी : भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका।

इंडिया: विराट कोहली(कैप्टन), आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धौनी, रविंद्र जडेजा, केदारल जाधव, भुव्नेश्वर कुमार, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अंजिक्य रहाणे, उमेश यादव, युवराज सिंह, मोहम्मद शमि

कब, कहां और किसके साथ होगा मैच
INDvsPAK: जून 4,  बर्मिंघम 
INDvsSL: जून 8, लंदन
INDvsSA: जून 11, लंदन

पाकिस्तान टीम के कैप्टन सरफराज अहमद

पाकिस्तान टीम के कैप्टन सरफराज अहमद2 / 8

सरफराज अहमद (कप्तान), अजहर अली, अहमद शहजाद, मोहम्मद हफीज, बाबर आजम, शोएब मलिक, उमर अकमल, फकहार जमां, इमाद वसीम, हसन अली, फहीम अशरफ, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, जुनैद खान और शादाब खान।

कब, कहां और किसके साथ होगा मैच

PAKvsIND: 4 जून, बर्मिंघम 
PAKvsSA: 7 जून, बर्मिंघम
PAKvsSL: 12 जून, कार्डिफ

ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया टीम  के कप्तान स्टीव स्मिथ3 / 8

ऑस्ट्रेलिया टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, पैट कमिंस, एरॉन फिंच, जॉन हेस्टिंग्स, जॉश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोइसिस हेनरिक्स, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स पैटिन्सन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड और एडम जम्पा।

कब, कहां और किसके साथ होगा मैच

AUSvsNZ:  2 जून, एजबेस्टन
AUSvsBAN: 5 जून, द ओवल
AUSvsEND: 10 जून, एजबेस्टन

साउथ अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स

साउथ अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स4 / 8

साउथ अफ्रीका: एबी डीविलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), जेपी डुमिनि, फाफ डू प्लेसिस, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, वेन पार्नेल, एंडील फेहलुकवायो, कगिसो रबादा, इमरान ताहिर, ड्वेन प्रिस्टोरियस, केशव महाराज, फरहान बेहरदीन, मोर्ने मोर्केल।

 
कब, कहां और किसके साथ होगा मैच
SAvSL: 3 जून, द ओलव
SAvsPAK:7 जून, एजबेस्टन
SAvsIND: 11 जून, द ओवल

न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन

न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन5 / 8

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), कोरे एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, नाइल ब्रूम, कोलिन डिग्रैंडहोम, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लेथम, मिशेल मैक्लिंघन, एडम मिल्ने, जिम्मी नीशाम, जीतन पटेल, ल्यूक रॉन्ची, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर।

कब, कहां और किसके साथ होगा मैच
NZvsAUS: 2 जून, बर्मिंघम 
NZvsENG: 6 जून, कार्डिफ
NAvsBAN: 9 जून, कार्डिफ

श्रीलंका टीम के कप्तान एंजिलो मैथ्यूज

श्रीलंका टीम के कप्तान एंजिलो मैथ्यूज6 / 8

श्रीलंका टीम: एंजिलो मैथ्यूज (कप्तान), उपल थरंगा, निरोशन डिकवेला, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा, चमारा कपुगेदेरा, असेला गुणारत्ने, दिनेश चांडीमल, लसिथ मलिंगा, सुरंग लकमल, नुवान कुलसेकरा, नुवान प्रदीप, थिसारा परेरा, लक्षण संदकन, सिकुगे प्रसन्ना।


कब, कहां और किसके साथ होगा मैच
SLvsSA: 3 जून, लंदन
SLvsIND: 8 जून, लंदन
SLvsSL: 12 जून, कार्डिफ

इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मोर्गन

इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मोर्गन7 / 8

इंग्लैंड टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जैक बॉल, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विले, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

कब, कहां और किसके साथ होगा मैच

ENGvsBAN: 1 जून, लंदन
ENGvsNZ: 6 जून
ENGvsAUS: 10 जून, बर्मिंघम 
 

बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुतर्जा

बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुतर्जा8 / 8

बांग्लादेश की टीम
मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरुल कैस, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, शब्बीर रहमान, मुसद्दिक हुसैन, मेंहदी हसन, सुनजामुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, रुबेल हुसैन, शफीउल इस्लाम।

कब, कहां और किसके साथ होगा मैच
BANvsENG: 1 जून, द ओवल
BANvsAUS: 5 जून, द ओवल
BANvsNZ: 9 जून, कार्डिफ