फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटचैम्पियंस ट्रॉफी: हाशिम अमला ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड, वनडे में बनाए सबसे तेज 7000 रन

चैम्पियंस ट्रॉफी: हाशिम अमला ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड, वनडे में बनाए सबसे तेज 7000 रन

साउथ अफ्रीका के शानदार बल्लेबाज हाशिम अमला ने सोमवार को वनडे क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे कर लिए हैं। बता दें कि अमला ने वनडे में सबसे कम पारियों में 7000 रन बनाने वाले भारत के कप्तान विराट...

चैम्पियंस ट्रॉफी: हाशिम अमला ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड, वनडे में बनाए सबसे तेज 7000 रन
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 29 May 2017 10:57 PM
ऐप पर पढ़ें

साउथ अफ्रीका के शानदार बल्लेबाज हाशिम अमला ने सोमवार को वनडे क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे कर लिए हैं। बता दें कि अमला ने वनडे में सबसे कम पारियों में 7000 रन बनाने वाले भारत के कप्तान विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। अमला ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 55 रनों की पारी खेली।

विराट ने 161 पारियों में 7000 रनों का रिकॉर्ड बनाया था, जबकि अमला ने 150 पारी खेलकर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अमला ने 23 रन बनाते ही कोहली का ये रिकॉर्ड तोड़ दिया। अमला के नाम सबसे कम पारियों में 2000, 3000, 4000 और 5,000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी है।

बता दें कि 7000 रन पूरा करने के मामले में अमला, कोहली के बाद एबी डिविलियर्स (166), सौरव गांगुली (174) और ब्रायन लारा (183) का नंबर आता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें