फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvAUS: पांड्या के बैटिंग ऑर्डर पर द्रविड़ का बड़ा बयान, बोले- अगर वो चौथे नंबर पर...

INDvAUS: पांड्या के बैटिंग ऑर्डर पर द्रविड़ का बड़ा बयान, बोले- अगर वो चौथे नंबर पर...

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को लगता है कि युवा ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के

Namitaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 26 Sep 2017 10:32 PM

'करियर का रुख बदल डाला है...'

'करियर का रुख बदल डाला है...'1 / 3

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को लगता है कि युवा ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में परिस्थितियों की मांग के मुताबिक खेलकर अपने करियर का रुख बदल दिया है। द्रविड़ पिछले साल भारत-ए के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांड्या के कोच थे, उन्होंने उम्मीद जतायी कि भारत-ए के मौजूदा खिलाड़ी भी पांड्या के बल्लेबाजी के प्रति रवैये का अनुकरण कर सकते हैं।

उन्होंने विजयवाड़ा में न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ भारत-ए के अनौपचारिक टेस्ट के दौरान कहा, 'हार्दिक किसी भी परिस्थिति में खेलने को तैयार रहता है और वो ऐसा नैसर्गिक खेल नहीं खेलता है, जिसके बारे में हम अकसर बात करते हैं। श्रेय पूरी तरह से उसे दिया जाना चाहिए।' द्रविड़ ने कहा, 'वो ऐसा खिलाड़ी है जिसने अपने करियर का रुख बदल दिया है।'

INDvAUS: कमिंस टी-20 सीरीज से OUT, IPL में हैट्रिक लेने वाला ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज लेगा उनकी जगह

SHOCKING: ब्रिस्टल में अरेस्ट हुए स्टोक्स, बाकी बचे ODIs से बाहर, जानें क्या है पूरा मामला...

आगे की स्लाइड में जानें द्रविड़ ने पांड्या की बैटिंग पोजिशन के बारे में क्या कहा...

'अगर वो चौथे नंबर पर...'

'अगर वो चौथे नंबर पर...'2 / 3

पांड्या छक्के जड़ने की अपनी काबिलियत से सभी के आकर्षण का केंद्र बन गए हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा पांच वनडे मैचों की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक तीन मैचों में मैच जीताने वाले दो अर्धशतक जड़े हैं।

पहले वनडे में उन्होंने महेंद्र सिंह धौनी के साथ मिलकर 83 रन की मैच विजयी पारी खेली जबकि तीसरे वनडे में जब उन्हें चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया तो उन्होंने 78 रनों की पारी खेली। द्रविड़ ने कहा, 'अगर वो चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करता है तो वो एक खास तरह से बल्लेबाजी करता है। अगर वो छठे नंबर पर खेलता है तो वो दूसरे तरीके से खेलता है। अगर वो चार विकेट पर 80 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी के लिए उतरता है तो वो शायद ऐसा ही करेगा जैसा उसने पहले वनडे में धौनी के साथ किया था। इससे परिपक्वता दिखती है और आप यही देखना चाहते हो।'

आगे की स्लाइड में जानें द्रविड़ ने पांड्या के बारे में और क्या कुछ कहा...

'आपको अलग परिस्थिति में...'

'आपको अलग परिस्थिति में...'3 / 3

द्रविड़ पिछले दो साल से भारत की अंडर-19 और ए टीमों को कोचिंग दे रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं अकसर नैसर्गिक खेल की बात सुनता हूं, लेकिन इससे मुझे निराशा होती है क्योंकि मेरा मानना है कि नैसर्गिक खेल जैसी कोई चीज नहीं होती। ये सिर्फ परिस्थितियों के अनुसार खेलना होता है।' 

उन्हें लगता है कि पांड्या बहुत बढ़िया उदाहरण हैं कि विभिन्न हालात में कैसे अलग-अलग तरह से बल्लेबाजी करनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'आपको अलग परिस्थितियों में अलग तरह से बल्लेबाजी करना सीखना चाहिए और अगर आप ऐसा कर सकते हो जैसा हार्दिक इस समय प्रदर्शन कर रहा है तो ये क्रिकेटर के विकास का संकेत है।'