फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट ​बर्थडे बॉय: जानिए ईशांत शर्मा के जीवन से जुड़े कुछ अमेजिंग FACTS

​बर्थडे बॉय: जानिए ईशांत शर्मा के जीवन से जुड़े कुछ अमेजिंग FACTS

ईशांत शर्मा की गिनती उन क्रिकेटरों में की जाती है जो बेहद प्रतिभावान होने के बाद भी अब तक अप

Guest2लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 02 Sep 2017 05:24 PM

जानिए ईशांत शर्मा के जीवन से जुड़े कुछ अमेजिंग FACTS

जानिए ईशांत शर्मा के जीवन से जुड़े कुछ अमेजिंग FACTS1 / 2

ईशांत शर्मा की गिनती उन क्रिकेटरों में की जाती है जो बेहद प्रतिभावान होने के बाद भी अब तक अपनी वास्‍तविक क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं सके हैं। करियर के शुरुआती दौर में ही ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग से तारीफ पाने वाले दिल्‍ली के इस तेज गेंदबाज का प्रदर्शन बेहद अच्‍छे और खराब के बीच में झूलता रहा है।

वनडे मैचों में डेथ ओवर्स में कसी हुई गेंदबाजी नहीं कर पाना लंबे कद के इस गेंदबाज का वीक पाइंट रहा है। इसके कारण न सिर्फ वे आलोचकों के निशाने पर रहे, बल्कि वनडे टीम में अपना स्‍थान भी उन्‍हें गंवाना पड़ा।

​बर्थडे के मौके पर हम आपके लिए उनसे जुड़े कुछ FACTS आपके लिए लाए हैं जो निश्चित ही आपको पसंद आएंगे।

धौनी ने आलोचकों को जबाव देने के लिए अपनाया स​चिन का तरीका, जानिए पांच प्रमुख बातें

VIDEO: 140 किलो वजनी क्रिकेटर ने लगाए 6 छक्के, ऐसे खेली तूफानी पारी

आगे की स्लाइड में जानें इशांत से जुड़े कुछ अमेजिंग फैक्ट्स
 

श्रीलंका में 22 साल बाद जीत दिलाने में निभाया था अहम रोल

श्रीलंका में 22 साल बाद जीत दिलाने में निभाया था अहम रोल2 / 2

1-18 साल की उम्र में ईशांत को 2006-07 के साउथ अफ्रीकी दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था।

2- 2008 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ईशांत ने जबरदस्त गेंदबाजी की थी। मेलबर्न में हुए वनडे मुकाबले में उन्होंने चार विकेट झटके थे। ईशांत ने हेडन, पॉन्टिंग और साइमंड्स जैसे बल्लेबाजों को आउट किया था। उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम 159 रनों पर सिमट गई थी। इस मैच को भारत ने 5 विकेट से जीता था।

3-श्रीलंकाई धरती पर 22 साल बाद भारत की जीत में ईशांत शर्मा ने अहम रोल अदा किया था।

4-ईशांत शर्मा पूर्व तेज गेदंबाज कपिल देव के बाद एक मात्र ऐसे तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने विदेश में चार बार छह या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं।

5-टीम इंडिया में ईशांत शर्मा की छवि एक बिंदास क्रिकेटर की है। विदेशी दौरों पर अक्सर उन्हें मौज मस्ती करते हुए देखा गया है।

6-ईशांत आठ बार पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ईशांत शर्मा को आउट कर चुके हैं।

7-साल 2011-12 के ऑस्ट्रेलियाई दौर पर ईशांत ने 152.2 किली प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थीं. ये किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा फेंकी गई सबसे तेज गेंद थी