फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटWAH:8 साल बाद सचिन-कांबली के बीच हुआ सब-कुछ ठीक, मिलते ही किया यह काम

WAH:8 साल बाद सचिन-कांबली के बीच हुआ सब-कुछ ठीक, मिलते ही किया यह काम

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और उनके बचपन के दोस्त विनोद कांबली के बीच अब एक बार फिर से सुलह हो गई है।

Guest2नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Oct 2017 02:31 PM

8 साल बाद दोनों ने मिटाई दूरियां

8 साल बाद दोनों ने मिटाई दूरियां1 / 2

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और उनके बचपन के दोस्त विनोद कांबली के बीच अब एक बार फिर से सुलह हो गई है। इसका खुलासा खुद पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली ने किया है।

OMG: शराब की दुकान से चोरी के आरोप में अरेस्ट हुआ ऑस्ट्रेलिया का यह मशहूर अंपायर

टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में उन्होंने यह बात बताई। उन्होंने कहा कि हां, हमारे बीच अब सब कुछ ठीक है। इसके लिए मैं खुश हूं। हमने एक-दूसरे को गले लगाया और बात की।

45 साल के कांबली ने कहा जो भी कुछ हुआ वह सब हमारे बीच था। अब मैं इसके (दोस्ती) बारे में बहुत खुश हूं। बता दें कि क्रिकेट से जुड़े एक इवेंट के दौरान मुंबई में सचिन तेंडुलकर और विनोद कांबली न सिर्फ एक-दूसरे से मिले, बल्कि बातचीत भी की।

बता दें कि इस मशहूर दोस्ती में उस वक्त दरार आ गई थी, जब कांबली ने जुलाई, 2009 में एक टीवी शो में यह कहते हुए तहलका मचा दिया था कि सचिन ने उन्हें क्रिकेट में वापसी के लिए मदद नहीं की।

सचिन को यह बात इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने 2013 में 200वां टेस्ट खेलने के बाद रिटायरमेंट के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में दी गई स्पीच में सभी का नाम तो लिया, लेकिन कांबली का कहीं भी जिक्र नहीं किया।

अगली स्लाइड में जानें दोनों के बीच बनी रिकॉर्ड पार्टनरशिप के बारे में

स्कूल क्रिकेट में बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड

स्कूल क्रिकेट में बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड2 / 2

सचिन और कांबली एक साथ पढ़े थे। दोनों के कोच भी एक ही थे-रमाकांत आचरेकर। ये दोनों मुंबई और टीम इंडिया के लिए साथ भी खेले।

स्कूल क्रिकेट के दौरान इन्होंने नॉट आउट 664 रन की पार्टनरशिप का रेकॉर्ड भी बनाया था, जो कई सालों बाद टूटा।