फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटCHAMPIONS TROPHY: विराट को इस टीम में नहीं नजर आई कोई कमी

CHAMPIONS TROPHY: विराट को इस टीम में नहीं नजर आई कोई कमी

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड पहुंची टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि मेजबान देश की टीम काफी संतुलित है और उसमें कोई कमजोरी नहीं है।

Namita.shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,लदंनFri, 26 May 2017 03:04 PM

'इंग्लिश टीम काफी संतुलित'

'इंग्लिश टीम काफी संतुलित'1 / 2

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड पहुंची टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि मेजबान देश की टीम काफी संतुलित है और उसमें कोई कमजोरी नहीं है। भारत ने चार साल पहले इंग्लैंड को हराकर ही चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। हाल ही में भारत दौरे पर आई इंग्लैंड को टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज में मात खानी पड़ी थी।

विराट के मुताबिक, 'मेरा मानना है कि इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत है। वो इस समय दुनिया की दो सबसे संतुलित टीमों में से एक हैं। उनकी बल्लेबाजी नौवें-दसवें ऑर्डर तक है। उनके पास आतिशी बल्लेबाज हैं। पांच और छह खिलाड़ी ऐसे हैं जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सकते हैं। उनके पास अच्छे फील्डर भी हैं।'

उन्होंने कहा, 'हमने इसका अनुभव भारत में किया है। उन्हें हराना काफी मुश्किल था। चैम्पियंस ट्रॉफी में ये दूसरी टीमों के लिए मुश्किल चुनौती साबित होने वाली है। हम इंग्लैंड को हमेशा से एक मजबूत टेस्ट टीम के तौर पर जानते थे लेकिन 2015 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने अपने खेल में काफी बदलाव किया है।' आगे की स्लाइड में पढ़ें विराट ने इंग्लैंड टीम के लिए और क्या कहा...

'इस परिस्थिति में इंग्लैंड की टीम बहुत मजबूत'

'इस परिस्थिति में इंग्लैंड की टीम बहुत मजबूत'2 / 2

विराट से जब पूछा गया कि क्या इंग्लैंड की टीम में कोई कमजोरी है तो उन्होंने कहा, 'इस समय नहीं। खासकर इस परिस्थति में, वो काफी मजबूत टीम है। जब एक टीम इसी तरह से लंबे समय तक खेलती है और किसी दिन अच्छा नहीं कर पाती तो फिर उस दिन ये आपके लिए काफी फायदेमंद होता है।'