फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटशास्त्री के बयान पर इस बैट्समैन ने कहा- 'धौनी से लेकर कुलदीप तक सभी रखते हैं...'

शास्त्री के बयान पर इस बैट्समैन ने कहा- 'धौनी से लेकर कुलदीप तक सभी रखते हैं...'

भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री के अगले विश्वकप के लिये फिट खिलाड़ियों को ही टीम में जगह मिलने के बयान के बाद भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे ने कहा है कि टीम में अनुभवी से लेकर युवा खिलाड़ी तक सभी फिटनेस...

शास्त्री के बयान पर इस बैट्समैन ने कहा- 'धौनी से लेकर कुलदीप तक सभी रखते हैं...'
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 19 Aug 2017 07:27 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री के अगले विश्वकप के लिये फिट खिलाड़ियों को ही टीम में जगह मिलने के बयान के बाद भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे ने कहा है कि टीम में अनुभवी से लेकर युवा खिलाड़ी तक सभी फिटनेस के महत्व को बखूबी समझते हैं।

मनीष ने श्रीलंका के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज से पहले यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा,'फिटनेस सभी के लिए महत्वपूर्ण है। महेन्द्र सिंह धौनी जैसे सीनियर खिलाड़ी से लेकर कुलदीप यादव जैसे युवा खिलाड़ी सभी इस बात से सहमत हैं कि फिटनेस को बनाये रखा जाना चाहिये जो टीम में बने रहने के लिये बहुत जरूरी है।'

खुद भी चोट से उबरकर टीम में लौटे मनीष ने कहा कि सभी खिलाड़ी ट्रेनिंग सत्र और वार्मअप को पूरी गंभीरता से लेते हैं। यह व्यक्ति पर निर्भर है कि वह अपनी ट्रेनिंग पर कितनी मेहनत करता है। उन्होंने कहा,'हम अपनी फिटनेस को सबसे टॉप पर मानते हैं और साल में दो बड़े टेस्ट से भी गुजरते हैं। हम हमेशा इसके लिये तैयार रहते हैं।'

बता दें कि मुख्य कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में कहा था कि 2019 के विश्वकप के लिए टीम इंडिया में वही खिलाड़ी चुने जाएंगे जो पूरी तरह फिट होंगे। मौजूदा वनडे टीम में युवराज सिंह और सुरेश रैना जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के न चुने जाने के पीछे भी उनके फिटनेस टेस्ट में विफल रहने का कारण रहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें