फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटचैंपियंस ट्रॉफी: टीम के साथ रोहित-केदार नहीं पहुंचे इंग्लैंड, क्योंकि...

चैंपियंस ट्रॉफी: टीम के साथ रोहित-केदार नहीं पहुंचे इंग्लैंड, क्योंकि...

विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड पहुंच गई है। चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला मैच 1 जून को खेला जाएगा, जबकि भारत को अपना पहला मैच 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।...

Namita.shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,लंदनThu, 25 May 2017 07:31 PM

इंग्लैंड पहुंची टीम इंडिया

इंग्लैंड पहुंची टीम इंडिया1 / 3

विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड पहुंच गई है। चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला मैच 1 जून को खेला जाएगा, जबकि भारत को अपना पहला मैच 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।

चैम्पियंस ट्रॉफी 18 जून तक खेली जानी है। रोहित शर्मा और केदार जाधव टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड नहीं पहुंचे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। भारतीय टीम बुधवार शाम को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बायोपिक 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' देखने के बाद इंग्लैंड के लिए रवाना हुई थी और टीम गुरुवार सुबह ही इंग्लैंड पहुंची है।

बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर टीम की एक फोटो पोस्ट की है जिसमें कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन चीयर करते नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया आईपीएल-10 की चैंपियन बनीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और केदार जाधव के बिना ही इंग्लैंड पहुंची है। आगे की स्लाइड में पढ़ें रोहित और केदार क्यों नहीं पहुंचे टीम के साथ...

REVIEW: 'सचिनः ए बिलियन ड्रीम्स' देख अमिताभ, विराट, धौनी समेत किसने क्या कहा...

नए कोच की तलाशः क्या कुंबले की अटपटी मांग से नाराज है BCCI, विराट के लिए मांगे थे...

इसलिए टीम के साथ नहीं इंग्लैंड पहुंचे रोहित और केदार

इसलिए टीम के साथ नहीं इंग्लैंड पहुंचे रोहित और केदार2 / 3

रोहित ने अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए बीसीसीआई से कुछ दिन की छुट्टी मांगी थी जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है। रोहित के अलावा महाराष्ट्र के बल्लेबाज केदार जाधव वीजा दिक्कतों के कारण टीम के साथ नहीं जा सके थे। लेकिन केदार अब शुक्रवार को इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकते हैं। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों खिलाड़ी 28 मई को होने वाले पहले प्रैक्टिस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से होगी और इसका फाइनल 18 जून को खेला जाएगा। भारत अपने अहम मुकाबलों से पहले न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से दो प्रैक्टिस मैच खेलेगा। आगे की स्लाइड में जानें टीम इंडिया को चैम्पियंस ट्रॉफी में कब कौन सा मैच खेलना है...

भारत को 4,8 और 11 जून को खेलने हैं मैच

भारत को 4,8 और 11 जून को खेलने हैं मैच3 / 3

भारत ने अंतिम समय में अपनी टीम में परिवर्तन करते हुए चोटिल बल्लेबाज मनीष पांडे की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को शामिल किया था। कार्तिक पांच वैकल्पिक खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्हें फिर मुख्य टीम में जगह मिल गई। 1 जून से 18 जून तक होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत को उसके चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ एक ही ग्रुप बी में रखा गया है। गत चैंपियन भारत 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगा। उसका दूसरा मैच 8 जून को श्रीलंका से और तीसरा ग्रुप मैच 11 जून को दक्षिण अफ्रीका से होगा। भारत साल 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुका है।