फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटVIDEO: इस पाक क्रिकेटर की बोलती बंद करते हुए सचिन तेंदुलकर ने जड़े थे चार छक्के

VIDEO: इस पाक क्रिकेटर की बोलती बंद करते हुए सचिन तेंदुलकर ने जड़े थे चार छक्के

पाकिस्तान के महान स्पिनर रह चुके पूर्व क्रिकेटर अब्दुल कादिर का जन्म 15 सितंबर 1955 को

Namitaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 15 Sep 2017 12:31 PM

अब्दुल कादिर का Happy B'day

अब्दुल कादिर का Happy B'day1 / 3

पाकिस्तान के महान स्पिनर रह चुके पूर्व क्रिकेटर अब्दुल कादिर का जन्म 15 सितंबर 1955 को हुआ था। कादिर ने 236 टेस्ट और 132 वनडे इंटरनेशनल विकेट लिए हैं। अब्दुल कादिर और सचिन तेंदुलकर से जुड़ा एक किस्सा काफी मशहूर है। कादिर ने तेंदुलकर को ललकारा था और जवाब में उन्हें चार छक्के मिले थे।

कादिर को पाकिस्तान का 'किंग ऑफ स्पिन' भी कहा गया। कादिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1977 में डेब्यू किया था। 1989 के समय वो अपने क्रिकेट करियर की ऊंचाइयों पर थे। तेंदुलकर को ललकारना उन्हें एक बार काफी भारी पड़ गया था। 

AUS को बड़ा झटका! ये अहम खिलाड़ी शायद ही खेल पाए पहला वनडे

PAKvWXI: आखिर क्यों एक-एक खिलाड़ी पर पानी की तरह पैसा बहा रहा है पाक

आगे की स्लाइड में जानें क्या है पूरा किस्सा...

अब्दुल कादिर ने ललकारा था तेंदुलकर को

अब्दुल कादिर ने ललकारा था तेंदुलकर को2 / 3

नवंबर 1989 में भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर थी। खराब लाइट के चलते वनडे मैच रद्द हो गया था और 20-20 ओवर का एग्जिबिशन मैच खेला गया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए थे। भारत को पांच ओवर में 69 रनों की जरूरत थी। तेंदुलकर मुश्ताक अहमद की गेंद पर दो छक्के लगा चुके थे। तेंदुलकर महज 16 साल के थे। अब्दुल कादिर जब गेंदबाजी के लिए आए तो उन्होंने तेंदुलकर को ललकारते हुए कहा, 'बच्चों को क्यों मार रहे हो? हमें भी मारकर दिखाओ?'

आगे की स्लाइड में देखें वीडियो और जानें उसके बाद क्या हुआ...

VIDEO: ऐसे तेंदुलकर ने जड़े थे वो चक्कर

VIDEO: ऐसे तेंदुलकर ने जड़े थे वो चक्कर3 / 3

इसके बाद तेंदुलकर ने कादिर के एक ओवर में चार छक्के जड़ डाले थे। कादिर के अलावा पूरा क्रिकेट जगत ये देखकर हैरान रह गया था। हालांकि मैच के बाद अब्दुल कादिर ने तेंदुलकर से उलट बयान दिया था। अब्दुल कादिर के मुताबिक उन्होंने तेंदुलकर से जाकर कहा था कि तुम मुझे किसी साधारण गेंदबाजी की तरह की खेलना, ऐसा मत सोचना का तुम्हारे सामने अब्दुल कादिर गेंदबाजी करने आया है।

आप भी देखें तेंदुलकर के वो चार छक्के...