फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटB'DAY SPL: एलन बॉर्डर- वो खिलाड़ी जिसने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को आसमान पर पहुंचा दिया

B'DAY SPL: एलन बॉर्डर- वो खिलाड़ी जिसने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को आसमान पर पहुंचा दिया

एलन बॉर्डर: इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने 156 टेस्ट मैचों की 265 पारियों में 11174 रन बनाए। साथ ही 2

Shivendu.shekharलाइव हिन्दुस्तान,दिल्ली Thu, 27 Jul 2017 01:34 PM

बॉर्डर ने अपने क्रिकेट कॅरियर में कुल 27131 रन बनाए

बॉर्डर ने अपने क्रिकेट कॅरियर में कुल 27131 रन बनाए1 / 2

एलन बॉर्डर (110) : इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने 156 टेस्ट मैचों की 265 पारियों में 11174 रन बनाए। साथ ही 273 टेस्ट मैचों में 3 शतक और 39 अर्धशतकों के साथ 6524 रन बनाए। एलन बॉर्डर वनडे में 63, जबकि टेस्ट में 39 बार बोल्ड हुए। पूर्व आस्‍ट्रेलियन कप्‍तान एलन बॉर्डर का नाम दुनिया के विस्‍फोटक बल्‍लेबाजों में शुमार है। बॉर्डर लेफ्ट हैंड बल्‍लेबाज थे और मिडल आर्डर पर खेलते थे। 

बॉर्डर ने अपने क्रिकेट कॅरियर में कुल 27131 रन बनाए। महान आस्‍ट्रेलियन क्रिकेटर बॉर्डर का आज जन्‍म दिवस है। बॉर्डर का जन्‍म आस्‍ट्रेलिय के न्‍यू साउथ वेल्‍स में हुआ था। बॉर्डर ने 156 टेस्‍ट मैच और 273 वनडे मैच खेले।

अगली स्लाइड में जाने भारत के खिलाफ क्या रहा है बॉर्डर का रिकॉर्ड...

INDvsSL:मैच के बाद धवन ने याद किया अपना पुराना समय, पढ़े क्या थी वजह

इंडिया के खिलाफ कुल 20 मैच खेले...

इंडिया के खिलाफ कुल 20 मैच खेले... 2 / 2

बॉर्डर ने 1994 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 25 मार्च को अपने करियर का अखिरी टेस्‍ट मैच खेला था। एलन बॉर्डर ने अपने क्रिकेट कॅरियर में 1979 से 1992 के बीच इंडिया के खिलाफ कुल 20 मैच खेले। बॉर्डर ने इंडिया के खिलाफ 20 मैचों में कुल 1567 रन बनाए। एलन का इंडिया के खिलाफ हाईएस्‍ट स्‍कोर 163 रन रहा। इंडिया के खिलाफ 20 मैचों में बॉर्डर ने चार शतक मारे और 60 रन देकर 2 विकेट लिए। एलन बॉर्डर के नाम से आस्‍ट्रेलिया में एलन बॉर्डर अवार्ड दिया जाता है।

हरमनप्रीत कौर पहनती हैं 84 नंबर की जर्सी, वजह कर देगी आपको Emotional

INDvSL: शिखर धवन को कैच आउट करने की कोशिश कर रहे थे गुणारत्ने, लेकिन चोट की वजह से हो सकते हैं बाहर

LIVE INDvSL 1st TEST DAY 2: भारत का छठा विकेट गिरा, साहा 16 रन बनाकर आउट